स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 5 हजार पदों पर शीघ्र होगी भर्ती - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 15 जनवरी 2020

स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 5 हजार पदों पर शीघ्र होगी भर्ती

सीधी | 15-जनवरी-2020
 



 

    लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में रिक्त 5 हजार से अधिक पदों पर शीघ्र ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्रालय भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिलों में डॉक्टर, डेन्टिस तथा एनएचएम के 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा रही है। इनमें एनएमके 2 हजार से अधिक पद शामिल हैं। इन पदों की पूर्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं बेहतर होंगी। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए प्रदेश स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों तथा सिविल अस्पतालों में सप्ताह में एक दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा बीएमओ अनिवार्य रूप से स्वच्छता अभियान चलायें।
    बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि प्रदेश में 2 हजार से अधिक डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 547 डॉक्टरों की पदस्थापना 17 जनवरी से शुरू हो जायेगी। पूरे प्रदेश में 2 हजार एएनएम की भर्ती की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी मार्च माह तक सभी जिलों में कम से कम तीन बड़े अस्पताल आयुष्मान योजना की सूची में शामिल हो जायेंगे। इससे जिला स्तर पर ही आयुष्मान योजना से रोगियों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES