स्वच्छता के बिना स्वस्थ समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती – कमिश्नर डॉ. भार्गव शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

स्वच्छता के बिना स्वस्थ समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती – कमिश्नर डॉ. भार्गव शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रीवा | 16-जनवरी-2020
 



 

 

 


    स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत नगर निगम रीवा द्वारा शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर रीवा संभाग एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रीवा डॉ. अशोक कुमार भार्गव रहे। इस अवसर पर कमिश्नर डॉ. भार्गव ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने प्रेरणादायी उद्बोधन के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि स्वच्छता को जन आंदोलन बनाकर रीवा शहर की न केवल प्रदेश में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने के लिए आपकी सहभागिता जरूरी है। रीवा आपकी जन्मभूमि है जिसकी माटी ने आपको आदर्श विद्यार्थी एवं नागरिक के रूप में विकसित होने का सौभाग्य दिया है। इस धरती का कर्ज उतारने के लिए हम ऐसा प्रयास करें कि रीवा देश में स्वच्छता के मामले में नम्बर एक स्थान पर पहुंच जाये। उन्होंने कहा कि हम सब व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते हैं लेकिन इसके साथ-साथ हमें सामूहिक स्वच्छता पर भी ध्यान देना होगा। हमारे देश की सांस्कृतिक चेतना एवं सभ्यता के प्रति विदेशियों की सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर अपने देश से गंदगी हटाने का कार्य करना होगा।
    कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि बेहतर सफाई व्यवस्था का अभाव होने से प्रतिवर्ष देश के लाखों बच्चे डायरिया, कुपोषण एवं मानसिक विकृति के शिकार हो जाते हैं। स्वच्छता के बिना स्वस्थ समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। जहां स्वच्छता होती है वहां सकारात्मकता और जहां गंदगी होती है वहां नकारात्मकता जन्म लेती है। मांगलिक कार्यों में पवित्रता का होना जरूरी है। जहां शुद्धता, पवित्रता और सफाई होती है वहां का वातावरण आनंदित और सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि गंदगी दूर करने का कार्य सिर्फ सफाई कामगारों का नहीं है बल्कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है। गांधी जी कहा करते थे जब तक हम स्वयं सफाई नहीं करेंगे तब तक हमारा गांव और शहर साफ-सुथरा नहीं हो सकता। उन्होंने सफाई को लेकर कभी उपदेश नहीं दिया बल्कि संदेश दिया और जीवन में इसे उतारने का कार्य किया। गंदगी मिलने पर वे स्वयं बाल्टी और झाड़ू लेकर सफाई करने लगते थे। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि आजादी प्राप्त करने के लिए जो संघर्ष किया गया है उससे कहीं अधिक संघर्ष गंदगी दूर करने के लिए करने की जरूरत है। यदि हमारी मंजिल आदर्श है तो उस पर पहुंचने के लिए हमें पूरा प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रीवा शहर फाइव स्टार प्लस-प्लस के सर्वे में पहले स्थान पर आये इसके लिए आप सबकी भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने मोबाइल पर एप डाउलोड कर रीवा शहर को वोट करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हम अपने रीवा शहर के प्रति दायित्व का निर्वहन करें और क्लीन रीवा-ग्रीन रीवा बनाने के लिए सहभागिता करें। कमिश्नर डॉ. भार्गव द्वारा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी और ग्रीन रीवा-क्लीन रीवा के नारे भी लगवाये गये।
    कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शासन द्वारा स्वच्छता मिशन के लिए काफी प्रयास किया गया है। इन प्रयासों के तहत रीवा को स्वच्छ बनाने में आपका सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय के अलावा रीवा नगर को भी स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने प्रदूषण से पैदा होने वाली बीमारियों की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. उमेश पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छता मिशन के अंतर्गत महाविद्यालय में समिति गठित कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया गया है। परिसर में धूम्रपान करने को भी दण्डनीय कर दिया गया है।
    कार्यक्रम में इससे पूर्व छात्र प्रद्युम्न द्विवेदी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्राओं प्रतीक्षा, मानसी, नैन्सी और साक्षी द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नगर निगम उपायुक्त अरूण मिश्रा, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. केएन जायसवाल, डॉ. अभिलाषा श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. बीपी शुक्ला सहित अन्य प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. भारतेन्दु मिश्रा ने किया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES