तहसील भिण्ड अन्तर्गत पंचायत स्तर पर लगाए जाने वाले कैम्पों की तिथियां निर्धारित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

तहसील भिण्ड अन्तर्गत पंचायत स्तर पर लगाए जाने वाले कैम्पों की तिथियां निर्धारित

भिण्ड | 16-जनवरी-2020
 



 

    अनुभाग भिण्ड में सम्मिलित तहसील भिण्ड के प्रत्येक पंचायत स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई है। उक्त तिथियों में राजस्व, जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास, कृषि, विद्युत विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वास्थ्य तथा अन्य महत्वपूर्ण विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से जनसमस्या निवारण कैपों का आयोजन करेंगे।
    अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड ने बताया कि निर्धारित तिथियों के अन्तर्गत राजस्व वृत्त ऊमरी के अन्तर्गत ग्राम मधूपुरा, वृत्त भिण्ड के अन्तर्गत ग्राम नुन्हाटा एवं वृत्त फूप के अन्तर्गत ग्राम भगत की गढिया (कनावर) में 17 जनवरी 2020 को, प्रातः9 बजे से सायं 5 बजे तक कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। इसीप्रकार वृत्त फूप के अन्तर्गत ग्राम ज्ञानपुरा, वृत्त भिण्ड के ग्राम बाराखुर्द एवं वृत्त ऊमरी के ग्राम पाण्डरी में 18 जनवरी 2020 को प्रातः9 बजे से सायं 5 बजे तक कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इन कैम्पो में म.प्र. शासन की जनकल्याणी योजनाओं के आवेदनो पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही राजस्व विभाग फौती अविवादित नामांतरण, बटवारा, रिकार्ड दुरूस्ती, अद्यतन जैसी जनसमस्याओं संबंधी आवेदन प्राप्त करेगा तथा प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही जैसे न्यायालय में प्रस्तुत कर समस्या का निराकरण करना संपादित करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES