तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का अपर कलेक्टर ने किया शुभारम्भ शून्य से पांच वर्ष तक बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिन्दगी की - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 19 जनवरी 2020

तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का अपर कलेक्टर ने किया शुभारम्भ शून्य से पांच वर्ष तक बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिन्दगी की

आगर-मालवा | 19-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
    जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का रविवार को अपर कलेक्टर श्री एनएस राजावत ने जिला चिकित्सालय में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर शुभारम्भ किया गया। अभियान के शुभारम्भ के साथ ही जिले में स्थापित सभी पोलियों बूथों पर बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई गई। जिले में पांच वर्ष तक के चिन्हित 83 हजार 63 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। प्रथम दिन बूथ पर तथा द्वितीय एवं तृतीय दिवस घर-घर जाकर पोलियों की दवा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा पिलाई जाएगी।
    शुभारम्भ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. जेसी परमार, बीएमओ डॉ. राजीव बरसेना, जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी, जिला मीडिया अधिकारी आर सी ईरवार,डीसीएम दिपीका साहू, डॉ. राहुल सेठिया, अविनाष गहलोत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES