थाटीपुर में सिविल अस्पताल एवं डॉक्टर्स क्वाटर्स के लिये शीघ्र भूमि आवंटित होगी – कलेक्टर विधायक श्री गोयल एवं कलेक्टर श्री चौधरी ने 16 ग्वा. विधानसभा के विकास कार्यों का किया अवलोकन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 12 जनवरी 2020

थाटीपुर में सिविल अस्पताल एवं डॉक्टर्स क्वाटर्स के लिये शीघ्र भूमि आवंटित होगी – कलेक्टर विधायक श्री गोयल एवं कलेक्टर श्री चौधरी ने 16 ग्वा. विधानसभा के विकास कार्यों का किया अवलोकन

ग्वालियर | 


 

 

 


 

   विधायक श्री मुन्नालाल गोयल के साथ डी.एम अनुराग चौधरी ने शनिवार को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक 16 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का अवलोकन किया। इसी तारतम्य में विधायक एवं कलेक्टर के साथ प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी थाटीपुर स्थित सिविल डिस्पेंसरी पहुंचे, जहां पर डॉक्टर्स के लिये बनने वाले 30 क्वाटर्स एवं 30 बिस्तरों के अस्पताल के लिये शासकीय भूमि का अवलोकन किया। मौके पर ही कलेक्टर श्री चौधरी ने एस.डी.एम को उपरोक्त शासकीय भूमि पर सिविल अस्पताल एवं  डॉक्टरों के आवास हेतु रिक्त पड़ी शासकीय भूमि आवंटित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण योजना स्थल के अवलोकन के दौरान विधायक ने कहा कि ग्वालियर का व्यापारिक लोड महाराज बाड़ा, सराफाबाजार, नया बाजार, लोहिया बाजार, दालबाजार तक सिमट कर रह गया है इस व्यापारिक लोड का विकेन्द्रीकरण किया जाना आवश्यक है। थाटीपुर स्थित 30 हेक्टेयर भूमि बड़े व्यापारिक हब के लिये सबसे उपयुक्त स्थान है। थाटीपुर चौराहे से चौहान प्याउ तक 700 मीटर का फ्रन्ट है। यहां पर दिल्ली के पालिका बाजार की तर्ज पर एक बड़ा व्यापारिक हब विकसित किया जा सकता है। जिससे मुरार, थाटीपुर, सिटीसेंटर क्षेत्र के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा तथा हजारों नये उद्यमियों को भी व्यापार करने का अवसर भी प्राप्त होगा। इसके लिये यह तय किया गया कि थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण योजना में संशोधन हेतु एक नया प्रस्ताव कलेक्टर ग्वालियर के माध्यम से प्रदेश शासन को शीघ्र भेजा जाये। स्थल पर लेआउट में पार्किंग एवं 2 हेक्टेयर के पार्क का प्रावधान कर 3 के स्थान पर 6 भाग की निविदा बुलाने प्रस्ताव को भी शासन को भेजे जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
    कलेक्टर ने थाटीपुर स्थित बसंत टाकीज की खुली शासकीय भूमि का अवलोकन कर भूमि पर नगर निगम द्वारा लम्बे समय से मार्केट काम्पलेक्स बनाये जाने का प्रस्ताव लंबित है लेकिन नगर निगम अभी तक इसे नहीं बना पाया। कलेक्टर ग्वालियर ने इस भूमि पर 10 मंजिला कोचिंग सेंटर का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव तैयार किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये, जिससे विधानसभा क्षेत्र के  सभी कोचिंगों को इसमें स्थान दिया जा सके।
    भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने चौहान प्याउ थाटीपुर से मुरार नदी शहीद गेट तक सड़क डिवाईडर नहीं होने के कारण एवं सड़क के दोनों ओर लगे विद्युत खम्बों से  यातायात में अवरोध पैदा करने वाले सभी विद्युत खम्बों को सड़क के मध्य डिवाईडर लगाकर सड़क चैड़ीकरण करने  के निर्देश दिए।
    विधायक श्री गोयल एवं कलेक्टर श्री चौधरी ने मुरार नदी पर नगर निगम द्वारा बनाये गये नालीनुमा नाले पर आपत्ति व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि शहर में निर्मित हो रहे नालों की चौड़ाई व गहराई कम न की जावे। कलेक्टर ने नदी पार टाल पुल से शमसान रोड तक सीमांकन कराने एवं  यातायात में बाधक बने अतिक्रमणों को हटाने तथा सड़क को मेला रोड तक जोड़े जाने हेतु शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।
    विधायक एवं कलेक्टर को पी.डब्ल्यू.डी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पुल चैड़ीकरण के लिये शासन के पास 3 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। कलेक्टर ने पी.डब्ल्यू.डी अधिकारियों से का कि इस प्रस्ताव को पुनः शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जाए।
    पुलिस थाने मुरार के बगल से लगी पुलिस आवास की भूमि पर वर्षों से दर्जनों कंडम गाड़ियां रखी हुई हैं, इन्हें हटाकर इसमें पुलिस आवास के लिये नये क्वाटर्स बनवाये जायें एवं ग्राउण्ड फ्लोर में पार्किंग व्यवस्था की जाये जिससे पुलिस की गाड़ियां इसमें खड़ी हो सकें। इसके लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार किये जाने के निर्देश दिये गए।
    सात नम्बर चौराहे पर पी.डब्ल्यू डी की रिक्त पड़ी शासकीय भूमि का भी निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने बताया कि 7.5 बीघा भूमि में 3 सर्वे नं. हैं जिसमें 1 सर्वे नं. पर न्यायालयीन विवाद चल रहा है कलेक्टर ने शेष 2 सर्वे नंबरों की जांच कराकर प्रशासन उस भूमि को अपने आधिपत्य में लें, जिससे प्रस्तावित मुरार थाने को स्थानांतरित किया जा सके।
    6 नं. चौराहे से जड़ेरूआ डेम सड़क मार्ग पर सड़क कार्य अधूरा होने पर विधायक ने लाल टिपारा पर बनने जा रहे विशाल पार्क तक पहुंचने के लिये इस सड़क मार्ग को सुन्दर रोड के रूप में विकसित किया जाये जिससे सुबह - शाम मुरार क्षेत्र के लोग लाल टिपारा पार्क पहुंचकर उसका आनंद ले सकें। कलेक्टर ने इसके लिए नगर निगम को शीघ्र जड़ेरूआ सड़क मार्ग को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
    कलेक्टर एवं विधायक ने लाल टिपारा स्थिति निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लान्ट का निरीक्षण किया। ट्रीटमेंट प्लान्ट की क्षमता का डिपाजिट चेक करने व ट्रीटेड वाटर मुरार नदी में डालने की व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये।
    भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, एस.डी.एम श्रीमती जयति सिंह, अपर आयुक्त श्री आर.के. श्रीवास्तव एवं पी.डब्ल्यू.डी. हाउसिंग बोर्ड, विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारीगण मौजूद थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES