विद्युत उपभोक्ताओ की शिकायतो का निराकरण हेतु शिविरो का आयोजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

विद्युत उपभोक्ताओ की शिकायतो का निराकरण हेतु शिविरो का आयोजन

श्योपुर | 14-जनवरी-2020
 



 

 

 


    विद्युत वितरण कपंनी के माध्यम से श्योपुर वृत्तान्तर्गत वितरण केन्द्रो की ग्राम पंचायत स्तर पर विद्युत बकाया बिल राशि भुगतान के लिए एवं विद्युत संबधी शिकायतों का निराकरण हेतु शिविरो का आयोजन किया जावेगा।
    महाप्रबंधक विद्युत कपंनी श्योपुर श्री दिनेश सुखिजा द्वारा विद्युत उपभोक्ताओ की शिकायतो के निराकरण के लिए शिविरो का आयोजन हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें वितरण केन्द्र श्योपुर ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत बर्धा खुर्द पर 16 जनवरी को, वितरण केन्द्र बडौदा के अतर्गत ग्राम पचायत इन्द्रपुरा पर 21 जनवरी, वर्घा पर 20 जनवरी, बवडीचापा पर 18 जनवरी को शिविर लगाये जावेगे। इसी प्रकार वितरण केन्द्र कराहल के क्षेत्र की जाखदा पंचायत पर 16 जनवरी को निमानिया पर 17 जनवरी को गोठरा पर 20 जनवरी को, बरगवा पर 21 जनवरी को, सिलपुरी पर 22 जनवरी को शिविर आयोजित किये जावेगे।
    शिविरो की श्रृखला में पाण्डौला क्षेत्र की ग्राम पंचायत मालीपुरा पर 15 जनवरी को, सालसिल्ली पर 17 जनवरी को, भासुन्दर पर 18 जनवरी को, लाथ पर 21 जनवरी को, हलगावडा पर 22 जनवरी को, तलावदा पर 23 जनवरी को, पाण्डौला पर 24 जनवरी को शिविर आयोजित होगे। इसी प्रकार सोईकलां वितरण क्षेत्र की ग्राम पंचायत मातासुला पर 20 जनवरी को, सोईकला पर 24 जनवरी को, बगडुआ पर 03 फरवरी को, गुरूनावदा पर 12 फरवरी को शिविरो का आयोजन किया जावेगा। ढोढर वितरण केन्द्र क्षेत्र की ग्राम पंचायत हीरापुरा पर 03 फरवरी को, ढोढर पर 12 फरवरी को, बगदीया पर 13 फरवरी को शिविर आयेाजित होगे। ढोटी वितरण केन्द्र की ग्रांम पंचायत बिजपुर पर 16 जनवरी को, बिलवाडा पर 20 जनवरी को, आसीदा पर 22 जनवरी को एवं कनापुर पर 24 जनवरी को शिविरो का आयोजन किया जावेगा।
    शिविरो की कडी में वितरण केन्द्र भोगिका क्षेत्र की ग्राम पंचायत तलावदा पर 16 जनवरी को, दलारना पर 20 जनवरी को, चोपना पर 22 जनवरी को एवं सोठवा पर 25 जनवरी को शिविर आयोजित किये जावेगे। इसी प्रकार विजयपुर प्रथम वितरण केन्द्र क्षेत्र की ग्राम पंचायत पार्वती बडौदा पर 15 जनवरी को, गोपालपुर पर 18 जनवरी को, अर्रोदा पर 20 जनवरी को, इकलोद पर 22 जनवरी को शिविर आयोजित होगे। इसके अलावा विजयपुर द्वितीय वितरण केन्द्र क्षेत्र की ग्राम पंचायत दोर्द पर 18 जनवरी को, मढा पर 20 जनवरी को, मेवरा पर 25 जनवरी को शिविर लगेगे। इसी प्रकार गसवानी वितरण केन्द्र की ग्राम पंचायत गसवानी पर 20 जनवरी को, बडौदाकलां पर 21 जनवरी को, बुढेरा पर 17 जनवरी को एवं बडौदा खुर्द पर 25 जनवरी को शिविरो का आयोजन किया जावेगा।
    इन शिविरो की कडी में रघुनाथपुर वितरण केन्द्र क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोली पर 16 जनवरी को, दांतेडी पर 20 जनवरी को, दोलपुरा पर 23 जनवरी को शिविरो का आयोजन किया जावेगा। इसी प्रकार वीरपुर वितरण केन्द्र क्षेत्र की ग्राम पंचायत वीरपुर पर 14 जनवरी को, श्यामपुर पर 17 जनवरी को, नितनवास पर 20 जनवरी को, बडागांव पर 22 जनवरी को, ओछापुरा पर 24 जनवरी को, पाचो पर 27 जनवरी को शिविरो का आयोजन होगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES