विद्युत विभाग के सहायक यंत्री जैन का स्थानांतरण वितरण केन्द्र डाबियाखेड़ा बुरहानपुर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

विद्युत विभाग के सहायक यंत्री जैन का स्थानांतरण वितरण केन्द्र डाबियाखेड़ा बुरहानपुर

आगर-मालवा | 10-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
    मुख्य महाप्रबंधक (मासं एवं प्रशा)म.प्र.प.क्षे.वि.वि कम्पनी लिमिटेड इन्दौर श्री संतोष कुमार टैगोर द्वारा विद्युत वितरण केन्द्र आगर शहर के सहायक यंत्री पीयूष जैन का आगर जिले से स्थानांतरण कर संचा/संधा संभाग बुरहानपुर के अधिनस्थ वितरण केन्द्र डाबियाखेड़ा में पदस्थ किया गया है।  
    अधीक्षण यंत्री संचा/संधा म.प्र.प.क्षै.वि.वि.कम्पनी लिमिटेड आगर श्री जानकीराम कनखरे ने बताया कि आगर-मालवा जिले में जिला दण्डाधिकारी द्वारा जनसामान्य के कल्याण एवं लोक शांति को कायम रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत् लागू प्रतिबंधात्मक आदेशों के बावजूद उल्लंघन करते हुए 30 दिसम्बर 2019 को सहायक यंत्री पीयूष जैन के नेतृत्व में वृत्त कार्यालय आगर के बाहर संचा/संधा संभाग आगर के वितरण केन्द्र प्रभारियों एवं बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों ने अधीक्षक यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री के स्थानांतरण हेतु धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई। जिसे कम्पनी प्रशासक द्वारा गंभीरता से लेते हुए श्री जैन का स्थानांतरण आगर से वितरण केन्द्र डाबियाखेड़ा बुरहानपुर किया गया है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES