युवा किसान ने बैगन (भटे) की फसल से कमाए डेढ़ लाख से अधिक रूपये (खुशियों की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 5 जनवरी 2020

युवा किसान ने बैगन (भटे) की फसल से कमाए डेढ़ लाख से अधिक रूपये (खुशियों की दास्तां)

दमोह | 05-जनवरी-2020
 



 

 

 

   


    जिले के विकासखण्ड तेन्दूखेड़ा  के तेजगढ से लगभग दो किलोमीटर दूर ग्राम करौंदी सिंगौरगढ़ के एक 23 बर्षीय युवा किसान प्रकाश सिंह लोधी ने अपनी मेहनत और खेती के प्रति अपनी लगन  से देशी खाद उपयोग कर अपनी एक एकड जमीन में सब्जी की पहली फसल में ही डेढ लाख रूपए कमा लिए। प्रकाश सब्जी के इस व्यवसाय से खुश है, उन्हें अब सब्जी से नगद राशि प्राप्त होने लगी है। अपने एक एकड़ के खेत में बैगन (भटे) के उत्पादन से एक हफ्ते में लगभग 5 हजार रुपए की आय प्राप्त कर रहे है, इस तरह से माह में तीस से चालीस हजार रुपए की कमाई किसान को हो रही है।
    किसान प्रकाश सिंह लोधी बताते हैं बैगन की फसल लगाकर क्षेत्र में कुछ अलग करने की चाह थी, इसीलिये अप्रैल माह में पहली बार भटे की खेती के लिये खेत तैयार किया जिसमें देशी गोबर का खाद पूरे खेत में डाला और जुताई का काम किया, इसके बाद मई व जून माह में बैगन बीज उपचार करके जून माह के अंत मे खेत में क्यारी बनाकर बैगन के पौधों को लगाया और समय-समय पर देशी खाद और दवाइयों का छिड़काव कर समय पर पौधों की निदाई गुड़ाई का कार्य किया, इसमें  करीब 30 से 35 हजार रुपए की लागत आई थी।        प्रकाश का कहना है अक्टूबर माह से फल मिलने शुरु हो गए थे, आज हप्ते में 5 से 6 क्विंटल बैगन निकलता है, मार्केट में सोमवार के दिन तेजगढ़ के बजार में और मंगलवार को तेन्दूखेड़ा, के अलाबा जबेरा, दमोह, झलोन जैसे सप्ताहिक बजारो में भटे की सप्लाई करते है। हप्ते में 5 हजार रुपए की आय हो जाती हैं।
    युवा किसान प्रकाश सिंह बताते है सब्जी लगाने की सलाह ग्राम के रोजगार सहायक ने दी थी । उन्होंने कहा पढ़े लिखे युवा हो किसानी में गेंहू चना से कुछ हटकर नया करो, जैसे सब्जी, फलदार पौधे केला, पपीता, नीबू, अमरुद आदि की खेती करो जिससे कुछ अलग ही लाभ मिलेगा। यह बात मन मै बैठ गई और अपनी निजी खेत में देशी बैगन की खेती की जिससे साल भर में डेढ़ लाख रुपए से अधिक बैगन बेचकर कमा लिये हैं।
युवा किसान अब प्रकाश अब सभी युवा किसानो को देशी खाद का उपयोग और सब्जी की फसल लगाने की सलाह देते है। एक किसान हनुमत सिंह ने बताया प्रकाश का खेत देखने गया था। उनके खेत में केला, पपीता, अमरूद, नीबू, और सब्जियां भी लगाई है, देखकर बहुत अच्छा लगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES