अनूपपुर वायु सेना भर्ती रैली में भाग लेने हेतु जिले से गए 33 युवा जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

अनूपपुर वायु सेना भर्ती रैली में भाग लेने हेतु जिले से गए 33 युवा जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना

बड़वानी | 21-फरवरी-2020
 



 

 

 


   


 

   अनूपपुर में 23 एवं 24 फरवरी को आयोजित वायु सेना भर्ती रैली में भाग लेने हेतु जिले के 33 अनुसूचित जनजाति के युवाओं को बस के माध्यम से अनूपपुर भेजा गया है। जिले के इन युवाओं को ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम एवं एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला ने महाशिवरात्रि के अवसर पर वैष्णो देवी मंदिर परिसर बड़वानी से रवाना किया है।
   ज्ञातव्य है कि अनूपपुर में आयोजित इस वायु सेना भर्ती रैली में जिले से भाग लेने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को पिछले 1 सप्ताह से आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा था। प्रशिक्षण ले रहे इन युवाओं को शुक्रवार को स्लीपर बस के माध्यम से अनूपपुर हेतु रवाना किया गया है जहां पहुंचकर यह युवा 23 एवं 24 फरवरी को आयोजित भर्ती रैली में भाग लेंगे।  भारती रैली पूर्ण हो जाने पर वापस इसी बस से जिले में लौटेंगे।
   युवाओं के साथ गए आदिवासी वित्त विकास निगम के प्रबंधक एवं प्रशिक्षण के समन्वयक श्री जेपी मेहरा, ने बताया कि युवाओं को उक्त भर्ती रैली में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए, मार्ग में खाने-पीने की भी एवं  अनूपपुर पहुंचने पर भी वहां रहने खाने-पीने की समस्त व्यवस्था विभाग द्वारा निशुल्क की गई है। युवाओं को  मार्ग में  एवं भर्ती रैली में कोई परेशानी ना हो इसके लिए उनके साथ दो पदाधिकारियों को भी भेजा गया है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES