अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को ‘‘कम्प्यूटर ऑपरेटर‘‘ के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को ‘‘कम्प्यूटर ऑपरेटर‘‘ के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

देवास | 22-फरवरी-2020
 



 

     जिले के अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को गारमेंट मेकिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना हैं। इस हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के न्यूनतम कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के मध्य हो तथा आवेदक पूर्व में नियोजित न हो, उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनान्तर्गत ‘‘कम्प्यूटर ऑपरेटर” ट्रेड हेतु प्रशिक्षण दिलाया जाना हैं। कार्यपालन अधिकारी  जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित देवास ने बताया कि इसके आवेदन पत्र 29 फरवरी 2020 तक आमंत्रित हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यतः संलग्न किया जाता हैं। आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता/अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रषिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रषिक्षण की अवधि MES के मापदण्डों के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय-समय जारी किये गये निर्देषानुसार होगी।
    उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के संबंध में कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण ‘‘कम्प्यूटर ऑपरेटर” ट्रेड में ‘‘ग्लोबलरीच़ स्किल ट्रेनिंग इण्डिया प्रा.लि. देवास‘‘ के माध्यम से 100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिलाया जावेगा। इच्छुक आवेदक जो इस ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वो अपना आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित देवास, कलेक्टर कार्यालय में द्वितीय मंजिल से प्राप्त कर निश्चित समयावधि में आवश्यक सहपत्रों सहित आवेदन जमा करें, निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES