बांदकपुर में दिख रहा शिवरात्रि का उल्लास, दमोह विधायक राहुल सिंह ने शिव भक्तों को बांटा प्रसाद - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

बांदकपुर में दिख रहा शिवरात्रि का उल्लास, दमोह विधायक राहुल सिंह ने शिव भक्तों को बांटा प्रसाद

दमोह | 21-फरवरी-2020
 



 

      महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के देव श्री जागेश्वर नाथ धाम में बडी संख्या में भक्त अल सुबह से अभी तक पहुंच चुके हैं, इन सभी भक्तों की व्यवस्थाओं के लिए दमोह विधायक राहुल सिंह स्वयं उपस्थित रहकर प्रसाद वितरित रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार के अध्यात्म विभाग के द्वारा पहली बार बांदकपुर के लिए एक विशेष पैकेज जारी किया गया है, जिसके माध्यम से बांदकपुर में आने वाले भक्तों को प्रसाद आदि सहित रुकने ठहरने की व्यवस्था की गई है। विधायक राहुल सिंह बीते 1 सप्ताह से लगातार ही बांदकपुर में रहकर व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं।
      महाशिवरात्रि के पर्व पर विधायक राहुल सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भगवान जागेश्वर नाथ की नगरी में आने वाले भक्तों को प्रसाद का वितरण किया। ज्ञात हो कि दमोह विधायक राहुल सिंह पूर्व से ही भगवान जागेश्वर नाथ के भक्त हैं और वे लगातार यहां पर आयोजनों में हिस्सा लेते रहे हैं, सरकार बनने और उनके विधायक बनने के बाद उनके द्वारा जागेश्वर नाथ धाम में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर बडी संख्या में पहुंचे भक्तों के साथ अब बांदकपुर में पहुंचने वाली बारातों का भी स्वागत किया जा रहा हैं।
            इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष यशपाल सिंह ठाकुर, राजकिशोर चौहान, विधायक प्रतिनिधि पवन गुप्ता सहित शहर एवं क्षेत्र के शिवभक्त श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES