भारतीय वायु सेना वायुसैनिक भर्ती रैली के लिये आवश्यक निर्देश जारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

भारतीय वायु सेना वायुसैनिक भर्ती रैली के लिये आवश्यक निर्देश जारी

दमोह | 21-फरवरी-2020
 



 

      राज्य शासन, म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम भोपाल के निर्देशानुसार भारतीय वायु सेना वायुसैनिक भर्ती रैली ग्रुप वाई ( ए . आई ) 26 फरवरी 2020 को आयोजित स्थल-स्पोर्ट स्टेडियम, गर्वमेंट तुलसी डिग्री कॉलेज , जिला अनूपपुर म . प्र . में जिलो से अधिक से अधिक आदिवासी युवाओं के प्रतिनिधित्व / चयन कार्य हेतु जिला दमोह में श्री तरूण राठी, कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला पुलिस ग्राउण्ड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री विवेक लाल, सहित पुलिस विभाग की टीम श्री उमाशंकर, डीआईओ, श्री रविकांत शुक्ला, रक्षित निरीक्षक के कुशल निर्देशन में सभी वर्गो के अभ्यर्थियों को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार फिजिकल फिटनेस टेस्ट का प्रशिक्षण नियमित रूप से से दिया जा रहा है।   इसी प्रकार जिले से अधिक से अधिक आदिवासी युवाओं के प्रतिनिधित्व/चयन कार्य हेतु शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप निर्धारित बिषय बस्तु ( सिलेबस ) अनुसार सभी वर्गों के लिये प्राचार्य, शासकीय उत्कृष्ट विधालय दमोह के मार्गदर्शन में संचालित केन्द्र में निःशुल्क शैक्षिक कोचिंग जिसमें अंग्रेजी तर्कशक्ति, सामान्य जागरूकता ज्ञान की कोचिंग श्री प्रदीप जैन, श्री मनीष नेमा श्री जी. पी. पटेल, श्री सुजीत सिंह, रश्मि तिवारी, रेखा पंचाल, रिया जैन द्वारा कोचिंग भी नियमित रूप से दिया जा रहा है। भारतीय वायु सेना वायुसैनिक भर्ती रैली 26 फरवरी 2020 को आयोजित स्थल – स्पोर्ट स्टेडियम, गर्वमेंट तुलसी डिग्री कॉलेज, जिला अनूपपुर म. प्र. में आदिम जाति कल्याण विभाग, दमोह नोडल अधिकारी के तत्वाधान में जिले से अधिक से अधिक आदिवासी युवाओं / सभी वर्गो सहित का प्रतिनिधित्व / चयन कार्य में सम्मिलित कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्णरूप से कर ली गयी है। वायुसैनिक भर्ती चयन में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया है कि सभी उम्मीदवार अपने साथ 10 पासपोर्ट आकार की नवीनतम रंगीन फोटो 02 सफेद रंग के 26 12 से . मी . साईज के लिफाफे 10वी एवं 12वीं या समकक्ष का सनद एवं अंक प्रमाण पत्र की मूलप्रति ( ओरिजनल ) प्रति एवं चार स्वयं सत्यापित फोटो कॉफी , एन . सी . सी . ( यदि हो ) प्रमाण पत्र की मूल प्रति सक्षम अधिकारी का मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र के साथ रबर, पेसिल, पेन, अनिवार्यरूप से लेकर उपस्थित होवे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES