भू-अभिलेख की प्रतियां एमपी ऑनलाईन के कियोस्क पर 2 मार्च से उपलब्ध - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

भू-अभिलेख की प्रतियां एमपी ऑनलाईन के कियोस्क पर 2 मार्च से उपलब्ध

सीहोर | 29-फरवरी-2020
 



 

      मध्यप्रदेश शासन ने भू-अभिलेख की प्रति निर्धारित दरों पर भूस्वामियों को उपलब्ध कराने के लिये एमपी ऑनलाईन के कियोस्क को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया है। वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आम नागरिकों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर एमपी ऑनलाईन कियोस्क द्वारा भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां उपलब्ध होंगी। सीहोर जिले में इस योजना का शुभारंभ 2 मार्च को दोपहर 12 बजे कार्यालय कलेक्टर परिसर में किया जायेगा। योजना के तहत 2 मार्च से एमपी ऑनलाईन के कियोस्क से भू-अभिलेख की प्रतियां भी प्राप्त की जा सकेंगी।
      भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार खसरे में बंधक में दर्ज करने के लिए Web GID साफ्टवेयर में लागिन समस्त बैंकों को दिया गया है। इसके लिए भूमिक स्वामी को तहसील कार्यालय में आकर बंधक दर्ज करने के लिए आवेदन देने की आवश्यकता है। नामांतरण/बंटवारा/बंधक आदेश को खसरे में अमल कर भूमि स्वमी को अविलंब प्रदान किया जा सकता है। Web GIS साफ्टवेयर के माध्यम से व्यपवर्तन की सूचना एवं राजस्व भुगतान ऑनलाईन किया जा सकता है। अभिलेखों का वितरण एक साला/पांच साला खसरा या खाता जमाबंदी अधिकार अभिलेख खेवट के लिए, बजिब-उल-अर्ज निस्तार पत्रक एवं ए-4 आकार में नक्शे की प्रति के लिए प्रथम पृष्ठ 30 रुपये एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए फीस 15 रुपये फीस निर्धारित किए गए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES