एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर ग्राम मौरिया में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन फील्ड आउटरीच ब्यूरो, बालाघाट का आयोजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर ग्राम मौरिया में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन फील्ड आउटरीच ब्यूरो, बालाघाट का आयोजन

बालाघाट | 21-फरवरी-2020
 



 

 

 


   


  

   एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, बालाघाट द्वारा विशेष जागरूकता संचार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मौरिया विकासखण्ड बालाघाट में दिनॉंक 20 फरवरी,2020 को आयोजित किया गया।
     राष्ट्रीय एकता पर आधारित कार्यक्रम में बालाघाट जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री पूरन लाल ठाकरे के मुख्य अतिथ्य, मौरिया ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती आशा अनिल टेम्भरे की अध्यक्षता, पूर्व सरंपच श्री हेमन बांगरेस, वरिष्ठ नागरिक  रामकृष्ण सिरसाठे , सामाजिक कार्यकर्ता मोहन उराडे, ग्राम पंचायत मोतेगॉंव सरपंच श्री राधेलाल यादव, सरस्वती शिशु मंदिर मौरिया के प्रधान पाठक चित्रसेन पारधी, आजिविका मिशन के सीडीसी निर्मला डेकाटे एवं सोहन ठाकरे सहित ग्रामवासी के उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
     कार्यक्रम के प्रारम्भ में फील्ड आउटरीच ब्यूरो, बालाघाट प्रभारी बी.एस.ध्रावने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों के लिये कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें -आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्वः सहायता समूह के सदस्यगण, पुरूष वर्ग एवं स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु भी प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया। साथ रंगोली, चित्रकला, मेंहदी एवं प्रश्नमंच का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजेताओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।
     इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूरनलाल ठाकरे ने राष्ट्रीय एकता में जनमानस कि भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा है, सांस्कृतिक वेशभूषा अलग होने के बाद भी हम सब एक है। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण जन सांस्कृतिक और अपने देश के दूसरे राज्यों की भी सांस्कृतिक को समझने में आसानी होती है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति लोक सांस्कृतिक कला मंच, लामता के बृजलाल टेकाम एवं साथियों द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर, मौरिया एवं महिला स्वःसहायता समूह के सदस्यों द्वारा भी एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं पर नाटक एवं गीतों के माध्यम से संदेश दिया गया।
     फिट इंडिया के अन्तर्गत महाकाल योग ग्रुप रजेगॉंव-कायदी के 8 योग प्रतिभागियों द्वारा योग आसन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत पर एक प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमें मणिपुर एवं नागालैंड व मध्यप्रदेश से संबंधित प्रश्न पूछे गये। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले कुमारी नेहा उराडे, पृथ्वी यादव एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रेरित करने वाली श्रीमती भावना उराडे का भी सम्मान किया गया।
     कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत पर एक जन-जागरूकता रैली एवं गॉंधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन फील्ड आउटरीच ब्यूरो, मण्डला प्रभारी अजय बैस ने किया। कार्यक्रम में मौरिया सेक्टर के समस्त आंगनबाडी कार्यकर्त्ता, समस्त महिला स्वः सहायता समूह के महिलाएं, सरस्वती शिशु मंदिर मौरिया के विद्यालय, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, मौरिया के छात्र-छात्राएं के अलावा अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES