गौशालाओं में गौमाताओं को मिलेगा स्थाई ठिकाना, गौशाला के बनने से गायों को मिलेगा चारा-पानी (खुशियों की दास्ताँ) ग्राम सोमगांव में नवीन गौशाला का हुआ लोकार्पण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

गौशालाओं में गौमाताओं को मिलेगा स्थाई ठिकाना, गौशाला के बनने से गायों को मिलेगा चारा-पानी (खुशियों की दास्ताँ) ग्राम सोमगांव में नवीन गौशाला का हुआ लोकार्पण

देवास | 22-फरवरी-2020
 



 

     राज्य शासन ने गौवंश की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है अब ग्राम पंचायत स्तरों पर गौशालाएं बनाने की शुरुआत की है। इन गौशालाओं के निर्माण से गौमाताएं अब आवारा नहीं घूमेगी। यह गौमाताएं आए दिन हमारे खेतों में अंदर आ जाती थी और फसलों को बर्बाद कर देती थी, लेकिन गौशाला के बन जाने से अब ये गौवंश खेतों में नहीं आएंगे और फसलें बर्बाद नहीं करेंगी। उक्त बातें खातेगांव विकासखंड के ग्राम सोमगांव के निवासी सुभाष पिता गुलाब कलम, बिहारी पिता दामाजी सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्राम में नवीन गौशाला देवनारायण के लोकार्पण के अवसर पर अपनी खुशियां व्‍यक्त करते हुए बताई।
ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला के बनने से गायों की अच्छी तरीके से देखभाल की व्यवस्था होगी। अब गौमाताए आवारा नहीं घूमेगी, उन्हें समय-समय पर चारा पानी भी गौशाला में ही मिलेगा और अच्छे से देखरेख भी हो पाएगी। उन्होंने बताया कि गौशाला में गौवंश के लिए चारा-पानी की व्यवस्था रहेगी तथा उनकी देखरेख भी गौशालाओं में की जाएगी। उन्होंने सरकार के इस कार्य को सराहनीय बताया। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आभार मानते है कि उन्होंने गौवंश की परवाह की और गौशाला निर्माण की योजना प्रारंभ की।
विदित है कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि गौवंश का संरक्षण किया जाएगा। इसके लिए पंचायत स्तर पर नवीन गौशाला का निर्माण की योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत पहले चरण में पूरे प्रदेश में 1000 गौशालाओं के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। पहले चरण में देवास जिले में कुल 30 गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। जबकि द्वितीय चरण में पूरे प्रदेश में 3 हजार गौशालाएं निर्मित होगी। द्वितीय चरण में देवास जिले में 90 गौशालाओं का निर्माण की स्वीकृति हुई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES