हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर प्रेक्षक नियुक्त - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर प्रेक्षक नियुक्त

सागर | 22-फरवरी-2020
 



 

 

 


   


    कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने मार्च माह के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ हो रही बोर्ड परीक्षा हेतु जिले में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केन्द्रां पर प्रेक्षक नियुक्त कर निर्देश दिए है कि हाई स्कूल हायर सेकण्डरी परीक्षाओं के अतिसंवेदनशील, संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अधिकतम 10 दिवस के लिये हायर सेकेण्डरी के मुख्य विषय गणित, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान तथा अर्थशास्त्र एवं हाई स्कूल के लिये मुख्य विषय अग्रेजी , गणित , विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिये प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
    नियुक्त प्रेक्षक प्रत्येक दिवस परीक्षा प्रारंभ से परीक्षा समाप्ति तक केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक दिवस अपनी उपस्थिति एसएमएस से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परीक्षा नियंत्रण कक्ष में मोबा. नं. 9877122306 पर दर्ज करायेंगे तथा परीक्षा समाप्ति पर अपनी रिपोट माध्यमिक शिक्षा मंडल के फैक्स क्रमांक 0755-2552081 पर भी देंगे। किसी प्रकार की गंभीर घटना घटित होने पर प्रेक्षक का दायित्व होगा कि वह तत्काल इस कार्यालय पुलिस कंट्रोल रूम, जिला शिक्षा अधिकारी एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के संभागीय कार्यालय को अवगत करायेंगे।
    हायर सेकेण्डरी हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक, हाईस्कल परीक्षा वर्ष-2019 की परीक्षायें क्रमशः 02 एवं 03 मार्च 2020 से आयोजित हो रही है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर निम्नानुसार अधिकारियों की ड्यूटी प्रेक्षक के रूप में लगाई गई है। परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित समय के 1 घंटे पूर्व प्रेक्षक परीक्षा केन्द्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। अतिसंवेदनशील केन्द्र 241003 शास माल बा.क.उमा.वि.क्र. श्रीमति चंदा अहिरवार, परियोजना अधिकारी महिला,  241019 शास प.के.सी शर्मा उ. मा. वि. श्री आनंद तिवारी , परियोजना अधिकारी महिला, 241022 शास. उ. मा. वि. बीना क्र दृ 02 श्री एम. एस नरवरिया, वरि कृषि विस्तार अधिकारी बीना, 241118 शास. सभा , आवासीय श्री सुधीर तिवारी, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी सागर, 248003 शास उमा वि. आदर्श मा. श्री विजय कुमार जैन परियोजना अधिकारी, 241086 शास. हाईस्कूल गोपालगंज श्री अरूण सिंह परियोजना अधिकारी नियुक्त किए गए है।
    संवेदनशील केन्द्र 241008 शासउ. मा. वि परसोरिया श्री कुलदीप चौब, परियोजना अधिकारी सागर बालविकास, सागर ग्रामीण क्र. 02. श्रीमति साधना तिवारी , परियोजना अधिकारी 241040 शासउ माथि दलपतपुर, 241059 शास. उ. मा वि बांदरी श्रीमति गीता मिश्रा, परियोजना अधिकारी, 241064 शास. उमावि बिलेहरा श्रीमति साधना खटीक परियोजना अधिकारी, 241083 शासउमा. वि. बरा बंडा श्री डी. एस. आर्या , उपयंत्री जनपद पंचायत बंडा, 241062 शास. उ. मा. वि. बरायटा कु. रमा खटीक , परियोजना अधिकारी, 241077 शास. उ. मा. वि. मगरधा बंडा श्रीमति प्रगति कोरी उपयंत्री जनपद पंचायत बंड़ा, 240001 शास. बा. उ. मा. वि. नया भवन शाहगढ़ श्री आरएस. अवस्थी, मुन. पा. अधि नगर पंचायत शाहगढ़ नियुक्त किए गए है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES