कल पूरे जोशो-खरोश से निकलेगी शिब बारात दुर्गा चौक पर होगा शिब विवाह - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

कल पूरे जोशो-खरोश से निकलेगी शिब बारात दुर्गा चौक पर होगा शिब विवाह

ग्यारसपुर


महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्यारसपुर में प्रतिबर्ष की तरह इस बर्ष भी भव्य और ऐतिहासिक शिब बारात निकाली जाएगी। यह बारात मानसरोवर धाम स्थित श्री रामजानकी मंदिर पर विराजमान महामंडलेश्वर श्री श्री दास त्यागी जी महाराज की भव्य अगुवाई में शिबाभिषेक के साथ प्रारंभ होगी। इस अवसर पर स्थानीय रामलीला समिति के पात्रों को शिव पार्वती के प्रतीक वनाकर दुर्गा चौक पर विवाह कराया जावेगा।


 



महाशिवरात्रि के त्योहार को और गरिमामय एवं धार्मिक प्रभावना से परिपूर्ण करने आज शाम सात बजे से संजीव भूरा नेमा के यहां हिन्दू धार्मिक उत्सव एवं चल समारोह  समिति के तत्वावधान में एक बैठक रखी गई है जिसमें शिब बारात में बाराती वनने के साथ बारात के स्वागत, प्रसादी बितरण आदि पर विचार विमर्श कर पर्व में सबको जुडकर धार्मिक लाभ लेने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके।सभी धार्मिक उत्सव समिति सदस्यों एवं धर्म प्रेमीओं की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।


राजेश जैन 
अध्यक्ष
हिन्दू धार्मिक उत्सव एवं चल समारोह समीति
ग्यारसपुर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES