कलेक्टर द्वारा पिपरिया विधायक की अनुशंसा पर विधायक स्वेच्छानुदान निधि से 19 हितग्राहियों को 77 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

कलेक्टर द्वारा पिपरिया विधायक की अनुशंसा पर विधायक स्वेच्छानुदान निधि से 19 हितग्राहियों को 77 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

होशंगाबाद | 27-फरवरी-2020
 



 

 

 


    पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर कलेक्टर धनंजय सिंह ने विधायक स्वेच्छानुदान निधि से 19 हितग्राहियों को कुल 77 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
    कार्यालय कलेक्टर जिला योजना एवं साख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आर्थिक सहायता चिकित्साध्शिक्षा हेतु प्रदान की गई। जारी आर्थिक सहायता में पिपरिया तहसील के 5 हितग्राही को 5-5 हजार रूपए, 8 को 4-4 हजार एवं 2 हितग्राही को 3-3 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से तहसील बनखेड़ी के 2 हितग्राहियो को 4-4 हजार रूपए एवं 2 हितग्राही को 3-3 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। विस्तृत जानकारी के अनुसार ग्राम सोहजनी के दर्शन सिंह चौधरी, हथवास के मुककेश साहू, झालौन के राम प्रसाद पटेल को 4-4 हजार, ग्राम मोकलवाडा की श्रीमति भागवती बाई को 3 हजार, बीजनवाड़ा के विश्राम सोनवंशी को 5 हजार, ग्राम खैरा के घासीराम, प्रमोद शर्मा एवं ग्राम सिलारी के सुदामा प्रसाद लोधी को 4-4 हजार रूपए, कुम्हार मोहल्ला पिपरिया के मोतीलाल ठाकुर को 4 हजार, भगत सिंह वार्ड की श्रीमति प्रीति सोनिया, लोहिया वार्ड की श्रीमति आशा नरवारे को 5-5 हजार, लोहिया वार्ड की श्रीमति फरीदा बी को 3 हजार, विनोवा वार्ड की श्रीमति गंगाबाई, मनोज कुमार चौरसिया को 5-5 हजार एवं गांधी वार्ड पिपरिया की श्रीमति ममता बाथरे को 4 हजार रूपए, ग्राम जुन्हेटा बनखेड़ी के राजकुमार पाली, कुमारी सरिता पाल को 3-3 हजार, दहलवाड़ा खुर्द की कुमारी रोशनी राय एवं ग्राम जासरवानी के दयाराम कुशवाहा को 4-4 हजार रूपए की पिपरिया विधायक की स्वेच्छानुदान निधि से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES