किसान समर्थन मूल्य पर गेहूँ व चना का पंजीयन 28 फरवरी 2020 तक कर सकते है - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

किसान समर्थन मूल्य पर गेहूँ व चना का पंजीयन 28 फरवरी 2020 तक कर सकते है

अलिराजपुर | 27-फरवरी-2020
 



 

 

 

   
    खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा रबी विपणन वर्ष 2020-21 में गेहूँ का समर्थन मूल्य 1925 रू. प्रति क्विंटल एवं चना का समर्थन मूल्य 4875 रू. प्रति क्विंटल के उपार्जन हेतु अलीराजपुर जिले में कुल 21 किसान पंजीयन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाएँ जोबट, बड़ागुड़ा, कनवाड़ा, बड़ी खट्टाली, बरझर, झीरण, सेजावाड़ा, उदयगढ़, बोरी, कानाकाकड़, कुण्डलवासा, आम्बुआ, अलीराजपुर, नानपुर, उमराली, छकतला, बोरझाड़, कट्ठीवाड़ा, चन्द्रशेखर आजाद नगर तथा विपणन सह. संस्था- कुक्षी रोड़ अलीराजपुर व जोबट नियत किया गया है । कृषक बंधु स्वयं अथवा कियोस्क के माध्यम किसान पंजीयन करा सकते है।
    कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने समस्त किसान बन्धुओ से अपील की है कि निकटस्थ किसान पंजीयन केन्द्र पर स्वयं उपस्थित होकर नाम, समग्र परिवार आईडी नम्बर, आधार नम्बर,बैंक खता नम्बर ,बैंक का आईएफएससी नम्बर, मोबाइल नम्बर, विक्रय तिथियो के 3 विकल्प देकर अंतिम तिथि 28 फरवरी 2020 के पूर्व पंजीयन करवाकर इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES