लोक निर्माण मंत्री श्री वर्मा ने सूत्र-सेवा की 26 बसों का किया लोकार्पण मंत्री श्री वर्मा ने सूत्र-सेवा बस में की यात्रा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

लोक निर्माण मंत्री श्री वर्मा ने सूत्र-सेवा की 26 बसों का किया लोकार्पण मंत्री श्री वर्मा ने सूत्र-सेवा बस में की यात्रा

देवास | 28-फरवरी-2020
 



 

 

 


   


 

    प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज शुक्रवार को अमृत योजना के अंतर्गत देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. द्वारा संचालित सूत्र-सेवा बस की 26 नई बसो का लोकार्पण कर हरी झंडी दिखाई। लोकार्पण अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने सूत्र-सेवा बस में बैठकर यात्रा भी की।
 इस अवसर पर सचिव जनसंपर्क विभाग एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री पी. नरहरि, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, एसपी श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संजना जैन, मंत्री प्रतिनिधि श्री मनोज राजानी, पूर्व महापौर श्री रेखा वर्मा, श्री जयप्रकाश शास्त्री, श्री सुधीर शर्मा, श्री असलम शेख, श्री विक्रम पटेल, श्री शौकत हुसैन, श्री अजीत भंडारी, श्री मनीष चौधरी, श्री अनिल गोस्वामी, श्री विजय गोस्वामी, श्री विकास जायसवाल, सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
    लोकार्पण अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश सरकार की कमान  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने संभाली है, तब से प्रदेश के विकास के लिए नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी दूरदर्शी राजनीतिज्ञ है। उनके नेतृत्व में प्रदेश तरक्की कर रहा है। हर तरह के माफियाओं पर प्रदेश सरकार कार्यवाही कर रही है। गांव में गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत किसानों के 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में गोशालाएं बनाई जा रही है। सूत्र-सेवा की बसों से विभिन्न शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पर्क को जोडेगी जिससे अब शहर व गांवों के बीच दूरिया मिटेगी।
    मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आज देवास शहर में सूत्र बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। सूत्र-सेवा बस शुरू हो जाने से देवास शहर से अन्य जगह जाने के लिए सफर आसान होगा। सूत्र-सेवा बस द्वारा शहर और गांव को जोडा जायेगा तथा कम दर पर यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने पहुंचाया जाएगा। सूत्र-सेवा बस की शुरूआत होने पर उन्होंने देवास वासियों को बधाई दी। मंत्री वर्मा सिटी बस में ही बैठकर सडकों का डामरीकरण व सीसी रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल नावेल्टी चौराहे पर पहुचे।
    इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्रीमती संजना जैन ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत सूत्र-सेवा बस चलाई जा रही है। इसके लिए अलग से बस स्टैंड बनाया जा रहा है। बस स्टैंड पर यात्री के बैठने के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही और बसें चलाई जाएगी। 25 बसे पहले से ही चल रही है और इन 26 नई बसों के साथ अब 51 बसे देवास शहर से विभिन्न स्थानों व शहरी क्षेत्र में चलेगी सूत्र-सेवा बस के द्वारा यात्रियों की सुविधाएं उपलब्ध करायी जावेगी व वाजिब किराए पर यात्रा करायी जायेगी।

इन रूटों पर चलेगी बस

    अमृत योजना के अंतर्गत चलाई जा रही सूत्र-सेवा बस देवास से इंदौर, देवास से बागली, न्यू भोपाल बाईपास चौराहे से क्षिप्रा, देवास से सुजालपुर, देवास से सोनकच्छ, देवास से खंडवा, भोपाल चौराहा से टाटा चौराहा, देवास से उज्जैन, देवास से हरदा, देवास से विजयागंज मंडी, मक्सी बाईपास चौराहे से उज्जैन बायपास चौराहा, देवास से तराना, देवास से सारंगपुर, एम.जी. बस स्टैण्ड से  मेंढकी तिराहा मुखर्जी नगर संचालित होगी।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES