मालवा-निमाड़ में प्रतिदिन सवा नौ करोड़ यूनिट बिजली का वितरण पिछले वर्ष की तुलना में बीस फीसदी ज्यादा मांग, इंदौर समेत पंद्रह जिलों में आपूर्ति की रोज समीक्षा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

मालवा-निमाड़ में प्रतिदिन सवा नौ करोड़ यूनिट बिजली का वितरण पिछले वर्ष की तुलना में बीस फीसदी ज्यादा मांग, इंदौर समेत पंद्रह जिलों में आपूर्ति की रोज समीक्षा

इन्दौर | 27-फरवरी-2020
 



 

 

 


     मालवा और निमाड़ के सभी 15 जिलों में फरवरी में पिछले साल की तुलना में करीब बीस फीसदी ज्यादा बिजली मांग हैं, इसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जा रही है। फरवरी में औसतन सवा नौ करोड़ यूनिट रोज बिजली की मांग रही , इसी के मद्देनजर आपूर्ति की गई, वर्ष 2019 के फरवरी में मांग करीब सवा सात करोड़ यूनिट प्रतिदिन थी।
    मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि कंपनी के इंदौर, उज्जैन रीजन के सभी 15 जिलों में बिजली आपूर्ति की रोज समीक्षा की जा रही है। फाल्ट की संख्या में भी सतत कमी आ रही हैं, लाइनों के सुधार के पर्याप्त कार्य किए गए है, इसी से आपूर्ति का स्तर मापदंडों के पालन के साथ सतत बढ़ रहा है। श्री नरवाल ने बताया कि 26 फरवरी 2020 को 9 करोड़ 26 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई, इस वर्ष फरवरी के 26 दिनों में औसतन सवा नौ करोड़ यूनिट प्रतिदिन बिजली आपूर्ति की गई है। पिछले साल फरवरी की 26 तारीख को 7 करोड़ 15 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति थी।
    श्री नरवाल ने बताया कि रबी सीजन में जब कंपनी क्षेत्र में 12 लाख कृषि पंपों के माध्यम से लाखों हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है, इस दौरान मांग सबसे ज्यादा होती है। इस वर्ष मांग 5700 मैगावाट के सर्वोच्च स्तर पर थी। 26 फरवरी 2020 की सर्वाधिक मांग 5100 मैगावाट थी, जबकि 26 फरवरी 2019 के दिन सर्वाधिक मांग 4340 मैगावाट दर्ज हुई थी। इस तरह मांग एवं आपूर्ति दोनों में पिछले साल की तुलना में करीब बीस फीसदी वृद्धि दर्ज हुई है। श्री नरवाल ने बताया कि कार्यपालक निदेशक श्री गजरा मेहता के माध्यम से आपूर्ति की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही हैं, हर जिले में आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES