मदिरा दुकानो का निष्पादनके लिए इच्छुक ठेकेदार संपर्क करे -जिला आबकारी अधिकारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

मदिरा दुकानो का निष्पादनके लिए इच्छुक ठेकेदार संपर्क करे -जिला आबकारी अधिकारी

होशंगाबाद | 28-फरवरी-2020
 



 

 

 


    जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया है कि वर्ष 2020-21 के लिए जिले के 21 देशीध्विदेशी मदिरा समूहों में सम्मिलित 40 देशी मदिरा एवं 22 विदेशी मदिरा दुकानो का निष्पादन वर्ष 2019-20 के वार्षिक मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्धि कर आरक्षित मूल्य निर्धारण पश्चात नवीनीकरण किया जावेगा। जिले की सभी देशीध्विदेशी मदिरा दुकानों के संबंध में विस्ततृत जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
    श्री तिवारी ने मदिरा दुकानो के नवीनीकरण के लिए इच्छुक जिले के वर्तमान लायसेंसियो से कहा है कि वे 29 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से 5 मार्च को शाम 5.30 बजे तक नवीनीकरण आवेदन पत्र कार्यालय से क्रय कर सकते हैं तथा वांछित औपचारियकताओं की पूर्ति के पश्चात आवेदन 5 मार्च को शाम 6 बजे तक जमा कर सकेंगे। जिन समूहो के लिए नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त नही होगा ऐसे समूहो के लिए इच्छुक पात्र आवदेको द्वारा 6 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से 9 मार्च 2020 को दोपहर 12 बजे तक लॉटरी आवेदन क्रय किया जा सकता है तथा नवीनीकरण हेतु प्राप्त लॉटरी आवेदनो का परीक्षण एवं निष्पादन 9 मार्च को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा किया जावेगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश राजपत्र असाधरण क्रमांक 77 दिनांक 25 फरवरी 2020 वेबसाइट जोओभीटीपीआरईएसएसएमपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन (http://govtpressmp.nic.in) से डाउनलोड किया जा सकता है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES