महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश जारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश जारी

खण्डवा | 20-फरवरी-2020
 



 

 

 

   
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व के दौरान ओंकारेश्वर में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार नर्मदा तट पर पर्याप्त संख्या में गोताखोर व नगर सैनिक तैनात रहेंगे। इसके साथ ही ओंकारेश्वर नगर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को महाशिवरात्रि से 23 फरवरी तक अस्थाई चिकित्सालय घाटों पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही ओंकारेश्वर के शासकीय अस्पताल में भी पर्याप्त संख्या में जीवनरक्षक दवाईयां उपलब्ध कराने, डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाने , ऑक्सीजन सिलेण्डर व एम्बूलेंस की व्यवस्था के लिए भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए है।
    विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री को  महाशिवरात्रि से 23 फरवरी तक ओंकारेश्वर में बिना किसी रूकावट के विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओंकारेश्वर को प्रत्येक घाट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक इंतजाम करने, लाउड स्पीकर से घाटों पर चेतावनी संबंधी अनाउंसमेंट कराने, शहर व घाटों पर साफ सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लाने एवं शहर के विभिन्न मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए गए है। पर्व के दौरान महाशिवरात्रि से 23 फरवरी तक सफाई कर्मी 24 घंटे ड्यूटी करेंगे।
     कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने महाप्रबंधक एनएचडीसी को निर्देश दिए गए है कि 21 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ओंकारेश्वर डेम रोड पर हल्के वाहन निकाले जाने की अनुमति दें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। इसके साथ ही कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन को ओंकारेश्वर के होटलों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो की सेम्पलिंग करने के निर्देश भी दिए है। शिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर आने व जाने वाले वाहनों में ओवर लोडिंग न हो तथा किसी की दुर्घटना की आशंका न रहे , इसके लिए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को चैकिंग अभियान प्रारंभ करने के निर्देश दिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES