नरवाई जलाने से रोकथाम हेतु जिले में चलेगा विशेष अभियान ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त, नोडल अधिकारी करेंगे किसानो को नरवाई न जलाने के लिए प्रेरित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

नरवाई जलाने से रोकथाम हेतु जिले में चलेगा विशेष अभियान ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त, नोडल अधिकारी करेंगे किसानो को नरवाई न जलाने के लिए प्रेरित

होशंगाबाद | 27-फरवरी-2020
 



 

 

 


    प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग के मार्गदर्शन में होशंगाबाद जिले में जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान के रूप में रबी फसल कटाई उपरांत नरवाई जलाने से रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के लिए जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने जिले की 422 ग्राम पंचायतो के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। यह नोडलध्सहायक नोडल अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्रामों में अभियान को सफल बनाने हेतु किसान चौपाल, सभाएं आयोजित कर किसानो को जागरूक करेंगे। इसके अलावा ग्रामपंचायत वार नियुक्त नोडलध्सहायक नोडल अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्रामों में कोटवार के द्वारा मुनादी कराकर ग्रामसभाध्किसान चौपाल करके संबंधित ग्राम पंचायत के सभी किसान भाईयो को नरवाई में आग से होने वाले नुकसानो व उनसे बचाव के उपाय संबंधी जानकारी से अवगत करायेंगे। साथ ही उस ग्राम पंचायत में चलने वाले कंबाईन हार्वेस्टर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम या भूसा मशीन का उपयोग फसलो की कटाई में अनिवार्य रूप से करायेंगे साथ ही यह भी चेक करेंगे कि कंबाईन हार्वेस्टर में अग्निशामक यंत्र अनिवार्य रूप से साथ हो एवं उस कम्बाईन हार्वेस्टर का संबंधित थाना एवं तहसील कार्यालय में पंजीयन अनिवार्य रूप से हो। ग्राम पंचायत में आग बुझाने से संबंधित उपलब्ध संसाधन जैसे टेंकर, ट्रेक्टर चलित पावन स्प्रेयर आदि की जानकारी पहले से अद्यतन हो। ग्राम कोटवार, ग्राम रक्षा समिति के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आगजनी की घटनाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगायेंगे। नोडलध्सहायक नोडल अधिकारी उनके द्वारा भ्रमण एवं इस संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रति सप्ताह टीएल बैठक में अवगत करायेंगे एवं संबंधित एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अवगत करायेंगे। फसल कटाई प्रारंभ होने से पहले उक्त कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे एवं फसल कटाई के दौरान संबंधित नोडल ध् सहायक नोडल अधिकारी तत्पर रहकर नरवाई में आग न लगे इसके संपूर्ण प्रयास सुनिश्चित करायेंगे। यदि संबंधित पंचायत क्षेत्र में नरवाई में आगजनी की घटना होती है तब संबंधित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी समीक्षा कर तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दोषी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES