फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्य हेतु दिया गया प्रशिक्षण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्य हेतु दिया गया प्रशिक्षण

सीहोर | 29-फरवरी-2020
 



 

      शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजय गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन भवन भोपाल द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्य हेतु जारी कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स को संयुक्त रूप से मतदाता पुनरीक्षण कार्य के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
     प्रशिक्षण में जिले भर के समस्त अनुविभगीय अधिकारी (राजस्व) तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मास्टर ट्रेनर्स तथा निर्वाचन कार्य में लगे समस्त लिपिकीय वर्ग और कंप्यूटर ऑपरेटर को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण जिला मास्टर ट्रेनर मोती लाल अहिरवार तहसीलदार श्यामपुर द्वारा दिया गया।
     प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर श्री अजय गुप्ता  के द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम का अक्षरश: पालन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए समुचित निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर पक्षकारों को सुनवाई करने के उपरांत फोटो युक्त मतदाता सूची में  परिवर्धन/पुनरीक्षण कार्य, सूची से विलोपन कार्य स्थापित प्रक्रिया अपनाकर करने के दिशा निर्देश समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिए।  मतदाता सूची में जेंडर रेशों के आधार पर कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए तथा किसी मतदाता का नाम स्थापित  प्रक्रिया का पालन किए बिना तथा समुचित सुनवाई का अवसर दिये बिना नहीं काटा जाए।।
     अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी के द्वारा स्थानीय निर्वाचन की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मत दाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुनरीक्षण कार्य मे लगे प्राधिकृत कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण दिए जाने तथा  मतदाता सूची अद्यतन करने के पुनरीक्षण कार्य गंभीरता से करने हेतु दिशा निर्देश समस्त  रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिए। तथा यह भी निर्देश दिए कि प्राधिकृत कर्मचारी दावा आपत्ति केंद्र पर बैठने के संबंध में अपने फ़ील्ड कर्मचारियों से भी रिपोर्ट लें।तथा पुनरीक्षण कार्य मे लगे कर्मचारियों की फील्ड पदस्थ  कर्मचारियों से मदद करने हेतु पाबंद करें जिससे कोई भी  मतदाता छूट न पाए तथा कोई भी अनधिकृत मतदाता मतदाता विलोपन से शेष न रह जाय ।
     मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य के प्रोग्राम के अंतर्गत कार्यक्रम अनुसार 2 मार्च 2020 तक मतदान केंद्रों की युक्ति युक्त करण के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर उन्हें अंतिम करना और कंट्रोल टेबल में यथासंशोधित करने का कार्य संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा किया जाएगा।।
     ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिये दावे आपत्ति के लिए   प्राधिकृत अधिकारी दावा आपत्ति केंद्र बनाए गए हैं। नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में के अंतर्गत एक वार्ड में एक दावा आपत्ति केंद्र स्थापित किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत मे भी  एक दावा आपत्ति केंद्र स्थापित जाएगा जहां पर प्राधिकृत अधिकारी 22 अप्रैल 2020 से 30 अप्रैल 20 तक दावे आपत्ति प्राप्त करेगा। प्राधिकृत अधिकारी कार्यकारी दिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित केंद्र पर बैठेगा तथा अंतिम कार्यकारी दिवस को दोपहर 3 बजे तक ही फॉर्म प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए निर्धारित तिथि 1 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है। दावा आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण के अंतिम तिथि 5 मई 2020 निर्धारित की गई है अंतिम मतदाता  सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 30 मई 2020 को किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES