प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने बिलकिसगंज में गौशाला सहित जिले के विभिन्न जगहों पर किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने बिलकिसगंज में गौशाला सहित जिले के विभिन्न जगहों पर किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण

सीहोर | 27-फरवरी-2020
 



 

 

 




    गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने सीहोर जिले के बिलकिसगंज में गौशाला का लोकार्पण किया इस दौरान उन्होंने कहा कि गाय की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है गौशाला का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के आवारा मवेशियों को आसरा मिलेगा। ग्राम वासियों ने स्वेच्छा से गौशाला के लिए चारे की व्यवस्था करने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने आम लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे संसाधनों की कमी होने के बाद भी सभी योजनाओं की राशि हितग्राहियों को शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाऐगी।
    प्रभारी मंत्री श्री अकील ने ग्राम उलझावन में नल जल योजना का लोकार्पण किया । काफी समय से उलझावन में पीने के पानी की समस्या से ग्रामवासी परेशान थे अब नल जल योजना के माध्यम से ग्राम वासियों को आसानी से पेयजल उपलब्ध होगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने ग्राम वासियों की मांग अनुसार गौशाला निर्माण एवं डामर रोड बनवाए जाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। प्राप्त शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि राशन कार्ड बनवाने  के नाम पर गरीबों का शोषण करने वाली बात सत्य निकलती है तो ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
    इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने आष्टा के ग्राम मेहतवाड़ा में नल जल योजना का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों की समस्याओं के आवेदनों को प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को देते हुए निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का निराकरण करवा कर सूची ग्राम पंचायत कार्यालय में चस्पा करवाएं।
    मंत्री श्री अकील ने ग्राम कजलास में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया । इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार वचनबध्द है, अपने सारे वचन पूरे करेंगे। ग्रामवासियों की मांग को देखते हुए उन्होने कहा कि कजलास में भी गौशाला खोली जाएगी।
    इसके पश्चात प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने ग्राम महोड़िया जीवापुर में माध्यमिक शाला भवन, पंचायत भवन एवं आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया।
    कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, विधायक इछावर श्री करण सिंह वर्मा, श्री केलाश परमार, श्री शैलेन्द्र पटेल,श्री गोपाल इंजिरियर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES