प्रदेश सरकार किसानों एवं सर्वजन की सरकार - श्री चौबे ’’आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम मालथौन में संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

प्रदेश सरकार किसानों एवं सर्वजन की सरकार - श्री चौबे ’’आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम मालथौन में संपन्न

सागर | 22-फरवरी-2020
 



 

 

 


   




    प्रदेश सरकार किसानों एवं सर्वजन की सरकार है एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक के विकास भी किया जाएगा उक्त विचार खुरई पूर्व विधयाक श्री अरूणोदय चौबे ने ग्रामीणजनों की समस्याओं के समाधान हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा ’’आपकी सरकार आपके द्वार’’ मालथौन में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मदन दुबे, रक्षा राजपूत, गुडडू तिवारी आलोक दुबे, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, सीईओ मालथौन श्री राजीव तिवारी, एसडीएम श्री शर्मा, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, बीएमओ श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या जनसमुदाय एवं समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
    श्री चौबे ने कहा कि प्रदेश की सरकार गरीब, किसानों की सरकार और वचन पूरा करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी सहित जो वचन दिए थे। वो पूरे किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सागर जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा और उनकी शिकायतों का निराकरण कार्यक्रम स्थल पर किया जा रहा है। उनहोंने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभाविंत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
    कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि जिले में इस कार्यक्रम के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जाकर उनको फोन के माध्यम से सूचित किया जाता है। और जो शिकायतें किन्हीं कारण वश कार्यक्रम स्थल पर निराकरण नहीं हो पाता उनको 15 दिवस के भीतर निराकरण कर शिकायत कर्ता को निराकरण की सूचना प्रदान की जाती है। शिविर में कुल 205 आवेदन प्राप्त हुए।

अनेक हितग्राही हुए लाभांवित

    महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत 29 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बकरी ईकाई योजना के तहत 3 हितग्राही, मुर्रा पड़ा योजना के तहत 2 हितग्राही एवं वत्स पालन योजना के तहत 5 हितग्राहियां को लाभांवित किया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2019-20 के तहत 17 हितग्राहियों को 4.5 करोड़ रूपये एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 3 हितग्राहियों को एक लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गांव की बेटी योजना के तहत 194 छात्राओं के खातों में 5-5 हजार रूपये की राशि ई-पेमेन्ट के माध्यम से जमा कराई गई।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES