प्रतिस्पर्धा में खुद को बेहतर साबित करने के लिए तकनीकि का उपयोग आवश्यक - डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक 2 में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

प्रतिस्पर्धा में खुद को बेहतर साबित करने के लिए तकनीकि का उपयोग आवश्यक - डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक 2 में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

मण्डला | 27-फरवरी-2020
 



 

 

 


 

   शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक 2 में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला एवं न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट चुटका के चीफ इंजीनियर के.सी. शर्मा द्वारा किया गया।
    इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने कहा कि समय के साथ शिक्षण की तकनीकि में भी परिवर्तन हो रहा है। प्रतिस्पर्धा में खुद को बेहतर साबित करने के लिए तकनीकि का उपयोग आवश्यक है। स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को कठिन अवधारणों का समाधान मिल सकेगा। कलेक्टर डॉ. जटिया ने कहा कि शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की जरूरतों को समझते हुए उन्होंने चुटका परियोजना के अधिकारियों से बात कर जिले में 10 स्मार्ट क्लास प्रारंभ कराई जा रही हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों का भविष्य बेहतर बनेगा। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला ने कहा कि स्मार्ट क्लास की सहायता से बेहतर रिजल्ट प्राप्त होगा क्योंकि स्मार्ट क्लास में कठिन पाठ्यक्रम को भी सरल तरीके से सिखाया जायेगा। इस अवसर पर न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट चुटका के चीफ इंजीनियर के.सी. शर्मा ने कहा कि जिले के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट क्लास के रूप में कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया द्वारा की गई पहल अनुकरणीय है। स्मार्ट क्लास से छात्र, स्कूल एवं जिले का उत्थान होगा। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES