राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के चित्रों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी कलेक्टर श्री अमित तोमर सहित दो हजार विद्यार्थियों ने देखी प्रदर्शनी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के चित्रों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी कलेक्टर श्री अमित तोमर सहित दो हजार विद्यार्थियों ने देखी प्रदर्शनी

बड़वानी | 21-फरवरी-2020
 



 

 

 


   


 

   शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सौ चित्रों पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी को सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, कलेक्टर श्री अमित तोमर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे सहित दो हजार से अधिक विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने देखा।
     विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ आई टी के डायरेक्टर श्री दिलीप जोशी के सौजन्य से आयोजित की गई। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और किरण वर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी महात्मा गांधी जी के जीवन वृत्त तथा स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को समझने में बहुत मददगार है। श्री दिलीप जोशी ने बताया कि इस बहुमूल्य प्रदर्शनी के लिये उन्होंने नईदिल्ली से तस्वीरें जुटाईं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि महात्मा गांधी के योगदान से नई पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी है, इसलिये वे अपने व्यक्तिगत धन से इस कार्य में संलग्न हैं और बड़वानी, आलीराजपुर, धार के शैक्षणिक संस्थानों तथा अन्य स्थानों पर प्रदर्शनी आयोजित कर रहे हैं। इस कार्य में उनकी संस्था के प्रो. अरूण जोशी और धनराज मुजाल्दे सहयोग कर रहे हैं। कॅरियर काउंसलर और इतिहास के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि प्रदर्शनी आपको महात्मा गांधी जी के जन्म से लगाकर उनकी अंतिम यात्रा तक के सभी प्रमुख पहलुओं से तथ्यात्मक और प्रामाणिक रूप से अवगत कराती है। इसे हमने कॅरियर अवसर मेले के समानांतर इसलिये आयोजित किया क्योंकि हम युवाओं को महात्मा गांधीजी के आर्थिक चिंतन से भी अवगत करवाना चाहते थे। गांधीजी की आत्मनिर्भर गांव की संकल्पना थी।
    वे चाहते थे कि स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये स्थानीय स्तर पर ही उत्पादन प्रक्रिया सम्पन्न हो। लघु एवं कुटीर उद्योगों के जरिये बेरोजगारी की समस्या से निजात पाकर अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले हर व्यक्ति ने इसकी सराहना की। अनेक युवाओं ने अपने स्मार्ट फोन में इन तस्वीरों को कैद किया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिहाज से यह प्रदर्शनी बहुत उपयोगी रही। महात्मा गांधीजी पर हर परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।
   प्रदर्शनी के आयोजन में कॅरियर सेल की टीम के सदस्यों प्रीति गुलवानिया, दीपक अग्रवाल, सुनिल बामनियां,  अंतिम मौर्य, जयप्रकाश सोलंकी, अदनान पठान, अंशुल सुलिया, अरविंद बमनके, लखन प्रजापत, जितेंद्र चौहान, वर्षा मालवीया, नंदिनी मालवीया, नंदिनी अत्रे, सूरज सुल्या, कुलदीप चौहान, दीक्षा चौहान, दीपनिशा मुजाल्दा, राहुल वर्मा, वर्षा सोलंकी, दीक्षा चौहान, राहुल मालवीया, कोमल सोनगड़े, किरण वर्मा, अजय पाटीदार, राहुल सैंदाणे, राहुल भंडोले, रवीना मालवीया, विधी लोनारे ने सहयोग दिया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES