रायपुर में नामदेव समाज का अखिल भारतीय सम्मेलन शनिवार दिनांक 29 फरवरी एवं 1 मार्च रविवार - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

रायपुर में नामदेव समाज का अखिल भारतीय सम्मेलन शनिवार दिनांक 29 फरवरी एवं 1 मार्च रविवार

रायपुर


संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की 750 वी जयंती वर्ष के अवसर पर रायपुर में नामदेव समाज का अखिल भारतीय सम्मेलन शनिवार दिनांक 29 फरवरी एवं 1 मार्च रविवार राजधानी रायपुर में श्री राम स्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला वीआईपी रोड स्थित में आयोजित किया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड कलाकार गोविंद नामदेव भी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश के निवासरत नामदेव दर्जी छीपा, टाक, रोहीला, भावसार, काकुत्स, भरत बंसी, पीपा, श्री दामोदर वंशी आदि समाज के सभी घटकों खापों का दो दिवसीय विराट सम्मेलन होगा।


 




धर्मेश नामदेव ने आयोजन के विषय मे बताया कि- इस आयोजन का उद्देश्य समाज की जनसंख्या के अनुपात में आर्थिक सामाजिक राजनीतिक अधिकार प्राप्त करने हेतु व्यापक सहमति बनाना है, इसके साथ ही सभी खापों घटकों के सभी वर्गों के युवक युवतियां तलाकशुदा, विधवा, विधुर दिव्यांग, अविवाहित लोगों का परिचय सम्मेलन रखा गया है इस परिचय के माध्यम से कोशिश होगी कि समाज प्रांत भाषावाद से ऊपर उठकर स्वजातीये एकता की भावना का विस्तार करें जिससे पूरे राष्ट्र में हमारे समाज की व्यापक पहचान स्थापित होl
इस परिचय सम्मेलन के दौरान अगर रिश्ते तय होते हैं तो आयोजन समिति विवाह भी संपन्न कराएगी l
दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन में प्रातः समाज की महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा के साथ ही कार्यक्रम का श्री गणेशाय नमः किया जाएगा फिर विट्ठल रुक्मणी संत शिरोमणि नामदेव जी की पूजा अर्चना के बाद संत शिरोमणि की गुरु ग्रंथ साहिब में उद्धृत अभंग का पाठ गुरुद्वारा साहिब तेलीबांधा के रागीयों द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कीर्तन के माध्यम से किया जाएगा, इसके बाद प्रथम दिवस के कार्यक्रम में पूरे देश से आए हुए वरिष्ठ स्वजातिय समाज सेवकों का अभिनंदन के साथ आमंत्रित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन, उद्बोधन के पश्चात् भोजन के तदुपरांत युवती परिचय सम्मेलन प्रारंभ कर दिया जाएगा शाम 4:30 से 6:30 तक विभिन्न प्रांतों से पधारे अग्रगण्य समाजसेवी गोष्टी के माध्यम से अपने अपने विचार व्यक्त करेंगे, संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे तक छत्तीसगढ़ के सभी शहरों के प्रतिभागी अपनी अपनी कलाओं के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे l
द्वितीय दिवस प्रातः 10:30 बजे से अतिथियों के स्वागत एवं अभिनंदन उसी दिन पधारे समाज सेवीयों का किया जाएगा साथ इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री भूपेश जी बघेल, रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे व अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है उनके तथा समाज के गौरव गोविंद नामदेव(प्रख्यात फिल्म एवं रंगमंच के कलाकार) ज, मोहनलाल जी छीपा (अध्यक्ष अखिल भारतीय नामदेव छीपा समाज महासंघ एवं पूर्व कुलपति), विनय कुमार रोहिला, एन. सी. पाथरकर, श्रीमती ममता टेलर, शंकर लाल अखोते व अन्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन एवं उद्बोधन होगा l कार्यक्रम में समाज के होनहार विशेष उपलब्धि प्राप्त व्यक्तित्व जैसे वैज्ञानिक रवि वर्मा, वैज्ञानिक मनोज सिंह रोहिला एवं अन्य ख्यातिलब्ध व्यक्तियों का सम्मान मंचस्थ अतिथियों के माध्यम से कराया जाएगा।. .. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES