सबधारा नाला पर पुल और रोड निर्माण से आसान हुई स्कूल पहुंचने की राह "खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

सबधारा नाला पर पुल और रोड निर्माण से आसान हुई स्कूल पहुंचने की राह "खुशियों की दास्तां"

दमोह | 20-फरवरी-2020
 



 

 

 


 

   जिला मुख्यालय दमोह के दूरस्थ अंचल मड़ियादो गांव के इंदिरा कालोनी में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल और गांव के बीच बहने वाला सबधारा नाले का अधूरा पुल बच्चो की पढ़ाई में बाधक बन रहा था, जिसका नव निर्माण होने के बाद अब विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। नए पुल के निर्माण हो जाने से स्कूली छात्रों के अलावा इंदिरा कालोनी के बाशिंदों की राह आसान हो गई है।
   आदिबासी आँचल घोघरा से नियमित आने वाले नेत्र दिव्यांग कक्षा 12 वी के छात्र राजा गौंड का कहना है कि पहले जब वह स्कूल आते थे तो नाले के कारण परेशानी होती थी, कई समस्याएं होती थी, कई बार नाले से लौटना पड़ता था, अब पुल बन गया तो स्कूल जाने में कोई दिक्कत नही होती, सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद।
    इसी प्रकार कक्षा 11 वी के छात्र कैलाश अहिरवार ने पुल बन जाने की खुशी जताते हुए  स्कूल जाने में सबधारा नाला की बाधाओं के दूर करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया है।
   इसी प्रकार छात्रा रोशनी ने बताया कि जब पुल नही था तो बहुत मुश्किल से जाते थे, अब पुल बन गया, तो हम लोगो को कोई दिक्कत नही होती है। गौरतलब है कि मड़ियादो गांव और इंदिरा कालोनी के बीच पढ़ने वाले सबधारा नाले में पुल नही होने के कारण स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पारकर स्कूल जाते थे और वारिस के दिनों में बच्चे स्कूल नही जा पाते थे। बच्चो की समस्या और मांग को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा सबधारा नाले के अधूरे पुल निर्माण कार्य पूरा कराया गया जिससे इंदिरा कॉलोनी के मार्ग सुगम हो सका।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES