सर्व सुविधायुक्त सरकारी स्कूल बना मौदा का स्कूल परीक्षाफल उन्नयन कार्यशाला का हुआ आयोजन, प्राचार्य स्टाफ़ और ग्रामवासियों की मेहनत रंग लाई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

सर्व सुविधायुक्त सरकारी स्कूल बना मौदा का स्कूल परीक्षाफल उन्नयन कार्यशाला का हुआ आयोजन, प्राचार्य स्टाफ़ और ग्रामवासियों की मेहनत रंग लाई

बालाघाट | 21-फरवरी-2020
 



 

 

 


   


    

20 फ़रवरी को शासकीय उच्च माध्यमिक शाला मौदा में हाई स्कूल परीक्षाफल उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्री आर के लटारे जिला शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य और विकासखंड श्री जी एस टेकाम की अध्यक्षता में क़िया गया। इस अवसर पर सीसीटीवी केमरे और एलईडी प्रोजेक्टर का शुभारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में हाईस्कूल देवगाँव, हाईस्कूल धड़ी, हाईस्कूल सारद सिवनी व हायरसेकंडरी स्कूल मौदा के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यशाला के समापन अवसर पर सहायक संचालक श्री जी डी नायक और प्राचार्य श्री शरद खंडेलवाल की गरिमामय उपस्थिति रही। स्रोत शिक्षकों द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया सभी शिक्षक साथियों के सहयोग से कार्यशाला सम्पन हुईं।
     संस्था के प्राचार्य डां युवराज राहंगडाले ने बताया कि मौदा के हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के लिये शहर के निजी स्कूलों के समान सभी सुविधाएँ उपलब्ध करा दी गयी हैं। हर बच्चे को आर ओ(RO) का शीतल जल, आकर्षक शाला भवन, फ़र्नीचर, 5.53 एकड़ का केम्पस, हाईटेक एक्टिविटी हाल, आकर्षक कांफ्रेस एवं स्टाफ़रूम, सीसीटीवी से 24 घंटे मोबाइल पर निगरानी, एलईडी टीवी एवं प्रोजेक्टर से टिचिंग की व्यवस्था की गयी हैं।
     इस सत्र से बरसात के दिनों में नदी पार गाँव कोस्ते क़े बच्चों की समस्या को देखते हुए मौदा के स्टाफ़ ने अनुकरणीय कार्य किया है। स्टाफ़ स्वयं 3 माँह तक कक्षा 9 के बच्चों को लगभग 9 किमी दूर प्रतिदिन कोस्ते जाकर अध्यापन कार्य किया हैं। जिससे स्कूल में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। प्राचार्य को इन सभी कार्यों में स्टाफ़ ग्राम की जनता एवं जनप्रतिनिधियो का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता हैं। ग्राम सभा में 3.52 एकड़ भूमि शाला को देकर अभूतपूर्व कार्य किया हैं जिस पर राज्य योजना मद से एक करोड़ का भवन तैयार किया गया हैं।
     गाँव का गौरव के आयोजन की अनूठी पहल के अंतर्गत ग्राम मौदा के होनहार एवं उच्च पदों पर आसीन लोगों को प्राचार्य की पहल पर शाला परिसर में बड़े आयोजन मे आमंत्रित कर सम्मानित किया जाता हैं। प्रतिवर्ष गाँव के गौरव कार्यक्रम का आयोजन कर गाँव के होनहार का सम्मान किया जाता हैं।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES