शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत की गई छापामार कार्यवाही - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत की गई छापामार कार्यवाही

इन्दौर | 27-फरवरी-2020
 



 

 

 




    इंदौर जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत  जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज औषधि निरीक्षकों के संयुक्त दल द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापा मार कार्यवाही की गई।
    औषधि निरीक्षक इंदौर श्री राजेश जीनवाल ने बताया कि मेसर्स यूनीड्रग इनोवेटिव फार्मा टेक्नोलॉजी, सांवेर रोड, इंदौर, मेसर्स इटालिया फार्मास्युटिकल प्रायवेट लिमिटेड, सांवेर रोड इंदौर को निरीक्षण के दौरान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत शेड्यूल एम का उल्लंघन पाए जाने पर नियमनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु प्रतिवेदन कार्यालय नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल को प्रेषित किये जा रहे है|
    मेसर्स यूनीवाइव हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड सांवेर रोड इंदौर, मेसर्स सोवेरिन रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड, सांवेर रोड इंदौर, मेसर्स ऑरेंज बायोटेक सांवेर रोड इंदौर, मेसर्स अमिकस फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड, रामबली नगर, मेसर्स गुर्जर केमिकल्स, सांवेर रोड इंदौर के लायसेंस निरस्तीकरण हेतु मुख्यालय भोपाल को लिखा जा रहा है|
    फर्म मेसर्स अक्पास फार्मास्यूटिकल, सांवेर रोड इंदौर एवं मेसर्स एक्सो रिसर्च लेबोरेटरी, रामबली नगर, इंदौर पर फर्मो में रेनोवेशन कार्य चालु होने के कारण औषधि निर्माण कार्य रोकने हेतु निरीक्षण दल द्वारा निर्देशित किया गया|
    मेसर्स अलीना मेडिकोज, ग्राम बांक, मेसर्स वरदमूर्ति मेडिकल, यादव नगर, आरोग्य मेडिकल स्टोर्स सांवेर रोड इंदौर, मेसर्स न्यू लुक प्लस ऑप्टिक एंड फार्मा एच. आई.जी. मेन रोड इंदौर, मेडनेक्स्ट फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, लसुडिया मोरी एवं मेसर्स नजमी मेडिकल स्टोर्स, धार रोड को स्वीकृत औषधि विक्रय लायसेंस औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के उल्लंघन के कारण निलंबित किये गए|
    निरीक्षण के दौरान दल द्वारा औषधियों की गुणवत्ता जांच हेतु विभिन्न औषधियों के 29 नमूने लिए जाकर औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे जा रहे है| दल में औषधि निरीक्षक इंदौर श्री राजेश जीनवाल, श्री धर्मेश बिगोनिया, श्री योगेश गुप्ता, श्रीमति अनुमेहा विवेक कौशल, श्री अलकेश यादव एवं श्री शोभित कुमार तिवारी शामिल है|




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES