तम्बाकू नियंत्रण के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

तम्बाकू नियंत्रण के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

अनुपपुर | 28-फरवरी-2020
 



 

 

 


   


  

  राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला, प्रशिक्षण का आयोजन 28 फरवरी 2020 को सूर्या होटल में आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह ने तम्बाकू उत्पाद से बचने तथा इससे होने वाली जनहानि को रोकने के लिए विधि के प्रावधानों का पालन कड़ाई से लागू करने पर जोर दिया। आपने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर लागू प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करने की बात कही।
    इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.डी. सोनवानी ने जिले में तम्बाकू नियंत्रण के प्रभावी नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों के संदर्भ में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के थानों से पुलिस अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यशाला को जिले के तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डीपीएम एन.एच.एम. जवाहर विश्वकर्मा, उप सूचना शिक्षा माध्यम अधिकारी के.पी. सिंह, सहायक संचालक टी.आर. आर्मो, विषय विशेषज्ञ दन्त चिकित्सक डॉ. एस.के. गुप्ता, कौशलेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने कार्यशाला प्रशिक्षण में तम्बाखू नियंत्रण के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। कार्यक्रम में पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विषय वस्तु की जानकारी दी गई।
    कार्यशाला में तम्बाकू उत्पाद के नियंत्रण कानून कोटपा 2003 की धाराओं, सूचना पटल, नियंत्रण के प्रभावी जागरूकता के लिए प्रचार सामग्री फ्लैक्स, वाल पेंटिग्स कराने तथा तम्बाकू व्यसन के मुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES