112 परीक्षा केन्द्रां पर हायर सेकेण्डरी की परीक्षा शांतिपूर्ण प्रारंभ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 2 मार्च 2020

112 परीक्षा केन्द्रां पर हायर सेकेण्डरी की परीक्षा शांतिपूर्ण प्रारंभ

सागर | 02-मार्च-2020
 



 

 

 


   

  

  माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित जिले में कक्षा 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से 112 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण प्रारंभ हुई। जिसमें 28 हजार 347 परीक्षार्थियों में से 27 हजार 840 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस तरह कुल 507 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
    जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि जिले में 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 112 परीक्षा केन्द्रों पर हायर सेकेण्डरी की परीक्षा आयोजित की गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण दलों द्वारा निरीक्षण किया गया। संयुक्त संचालक डॉ. आरएन शुक्ला के दल में सहायक संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री जेपी सिन्हा एवं प्राचीस जैन ने एमएलबी-1 स्कूल सहित 4 अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहीं डीईओ डॉ. तिवारी ने अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र शासकीय हाई स्कूल गोपालगंज के साथ स्वीडिश मिशन स्कूल सहित 2 अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। विकासखण्ड अधिकारी श्रीमती रेणु परस्ते के दल ने 8 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम प्रभारी श्री विद्या उपाध्याय, श्री टीएन मिश्रा, श्री अनिल मिश्रा, श्री महेन्द्र ठाकुर ने 3 घंटे कंट्रोल रूम में बैठकर 112 परीक्षा केन्द्रां की जानकारी प्राप्त की।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES