गौशालाओं के लिए चारा-भूसा की व्यवस्था सुनिश्चित करें - कलेक्टर भूमि आवंटन कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश, गौशालाओं की व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 मार्च 2020

गौशालाओं के लिए चारा-भूसा की व्यवस्था सुनिश्चित करें - कलेक्टर भूमि आवंटन कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश, गौशालाओं की व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित

श्योपुर | 04-मार्च-2020
 



 

      कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर स्वीकृत 16 गौशालाओं के लिए चारा-भूसा की व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाएं विकसित करने की दिशा में एक बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आज आयोजित की गई।  
      बैठक में जिला पंचायत के सीईओ एवं एडीएम श्री हर्ष सिंह, डीएफओ सामान्य वनमंडल श्री सुधाशु यादव, अपर कलेक्टर श्री सुनील राज नायर, एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड़, कराहल श्री विजय यादव, उपसंचालक पशु पालन डॉ. एलएल आयरनवाल, डीपीएम आजीविका मिशन श्री एसके मुदगल, सीईओ जनपद श्योपुर श्री एबी प्रजापति, कराहल श्री एसएस भटनागर, विजयपुर श्री अरविन्द शर्मा एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
      कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर खोली गई 16 गौशालाओं में से 15 गौशालाओ का कार्य पूर्ण हो चुका है। स्वसहायता समूहों के माध्यम से नागदा, बरगवा एवं पर्तवाडा में गौशालाएं शुरू हो चुकी है। इन गौशालाओं मे गायो के लिए सभी प्रकार इंतजाम आजीविका मिशन के समूह द्वारा किये जा रहे है। उन्होने कहा कि गौशालाओ में नियमित रूप से पशु चिकित्सक जाना चाहिए। उपसंचालक पशु पालन इस दिशा में पशु चिकित्सक एवं कपाउण्डर की ड्यूटी लगाकर गायो के उपचार की व्यवस्था करे। साथ ही जाने वाले डॉ.क्टर और कर्मचारी का नाम डिप्ले किया जावे। इसी प्रकार समूह का नाम तथा चैकीदार का नंबर भी प्रदर्शित किया जावे। साथ ही माइक्रो प्लानिंग की जाकर गौशालाओं के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित की जावे।
    कलेक्टर ने कहा कि ग्राम सेसईपुरा में गौशाला के लिए भूमि आंवटित की जा चुकी है। साथ ही श्यामपुर और ओछापुरा में भी जमीन का आवंटन हो चुका है। इसी प्रकार द्वितीय चरण के फेस में खुलने वाले गौशाअलो के लिए एसडीएम भूमि का चिन्हांकन कर भूमि आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि नागदा, बरगवा, पर्तवाडा को छोडकर शेष गौशालाओं का शुभारंभ जनप्रतिनिधियो के माध्यम से कराया जावे। साथ ही स्वसहायता समूहो से अनुबंध की कार्यवाही शीघ्र कराई जावे। उन्होने कहा कि गौशालाओं में गायो को खाने के लिए भूसा का स्टाक किया जावे। साथ ही गौशालाओ के क्षेत्र में हरी घास लगाई जावे। यह कार्य शीघ्र किया जावे। क्षेत्रीय एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र की गौशालाओ का 15 मार्च तक विजीट कर व्यवस्थाओ का जायजा ले। जिसकी रिपोर्ट से कलेक्टर से कलेक्टर को अवगत कराया जावे।
    इसी प्रकार एसडीएम, सीईओ जनपद गौशालाओ का विजीट करे। साथ ही डीपीएम आजीविका मिशन समूहो के माध्यम से गौशालाओ के कार्य को प्रभावी बनावे। उन्होने कहा कि एसडीएम प्रत्येक गौशाला के लिए गौ सेवको का भी सहयोग ले सकते है। इस दिशा में जनभागीदारी आकांउट ओपन का आवश्यक सुविधाएं प्राप्त करने के लिए नागरिको का सहयोग भी लिया जा सकता है। उन्होने कहा कि पशु पालन विभाग द्वारा बनाये गये एप की जानकारी का प्रचार-प्रसार उपसंचालक पशु पालन सुनिश्चित करे। साथ ही भूसा, हरा चारा की दिशा में भी जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है।
    कलेक्टर ने कहा कि अगर गौशाला में किसी गाय की किसी भी परिस्थिति में मृत्यु हो जाती है। तब उसके निस्तारण की व्यवस्था सीईओ जनपद द्वारा सुनिश्चित की जावे। उन्होेने कहा कि गौशालाओ के बायोगैस संयत्र लगाने की कार्यवाही मनरेगा से कराई जावे। साथ ही गायो की यूरीन से फिलाइन बनाने का प्रयोग 05 गौशालाओ में प्रारंभ किया जावे। साथ ही गौशालाओ में पौधारोपण का कार्य भी कराया जावे। जिससे गायो को पौधे बडे होकर छाव प्रदान करने में सहायक बनेगे।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिहं, डीएफओ सामान्य वनमंडल श्री सुधाशु यादव, उपसंचालक पशुपालन डॉ. एलएन आयरनवाल, डीपीएम आजीविका मिशन श्री एसके मुदगल, सीईओ जनपद श्योपुर श्री एबी प्रजापति, कराहल श्री एसएस भटनागर, विजयपुर श्री अरविन्द शर्मा ने गौशालाओ की व्यवस्थाओ को चुस्त और दुरूस्त बनाने की दिशा में उपयोगी सुझाव दिये।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES