ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायकों का प्रशिक्षण 4 मार्च से - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 मार्च 2020

ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायकों का प्रशिक्षण 4 मार्च से

सतना | 01-मार्च-2020
 



 

 

 

   
    वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत विकसित किये गये एमपी वन मित्र पोर्टल का जिला स्तर पर ई दक्ष केन्द्र सतना मे प्रशिक्षण 4 मार्च से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में वन अधिकार से संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को एमपी वन मित्र पोर्टल की प्रक्रिया के संबंध मे जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिनांक 04 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण दो पालियों में ई-गर्वनेंस मैनेजर श्री योगेश तिवारी एवं मास्टर ट्रेनर श्री नितिन धाकड़ वन मण्डल कार्यालय तथा श्री अजय सोधिंया आ.जा.क. विभाग द्वारा दिया जायेगा।
    आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मझगवां की ग्राम पंचायत चुवॉ, भियामउ, कन्दर, शाहपुर, बड़खेर, हलावन, हरदी, खड़ौरा, झोंटा, पचलीकला, पडुहार, मचखड़ा, बरा, सुजावलखुर्द, मझगवां (झरी), किटहा, बेरहना (बांधी), तेलनी, अमिलिया, चंदई, मरवा, गलबल, झरी (जैतवारा), ग्राम पंचायत बम्हौरी, खांच, गोडगवां, करौंदीकला, रिमारी, सेजवार, खरहा, टेढ़ीपतमनिया, पालदेव, पड़मनियाजा, खुटहा, सुकवाह, पिपरीकला, बरहा, पकारखुर्द, नयागांव, बैरहना, कलबलिया, हरिहरपुर, मेहुती, बांधी, डोमहाई तथा पगारकला का प्रशिक्षण 4 मार्च को होगा।
    जनपद पंचायत अमरपाटन की ग्राम पंचायत सरबका, मोहरियालालन, बर्रेहबड़ा, सन्नेहीबाड़ा, खजुरीसदनन्दन, देवरी, कुम्हारी, नौगवां, परसवाही, ककरा, मगराछ, भीषमपुर, अहिरगांव, कोतर, पगरा, केमार, बछरा, ऐरा, कोरिगवां, पाल, त्योंधरी, बिघईखुर्द, झिरियाकोपा, देउ, मढ़ा, महुडर, रूहिया, मौहरीकटरा, झिन्ना, खुटहा, ग्राम पंचायत घुइसा, भदवा, विगौड़ी, उमरीशिवराजी, डिठौरा, मढ़ीअजमाइन, मुकुन्दपुर, जमुना, मझगवां, इटमा, ललितपुर नं. 2, परसिया, दीनापुर पैपखरा, धोबहट, आमिन, पोड़ीकला, सिलपरी, त्यौधरा, नं. 2, मढ़ीबीरदत्त, सेमरिया, रैकवार, धौरहरा, बेला, करहीलामी, आनन्दगढ़, महुहट, लालपुर, सुआ का प्रशिक्षण 5 मार्च को होगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES