ग्रामीणों की समस्याओं के निदान हेतु क्लस्टरवार कार्यक्रम नियत - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 मार्च 2020

ग्रामीणों की समस्याओं के निदान हेतु क्लस्टरवार कार्यक्रम नियत

विदिशा | 03-मार्च-2020
 



 

 

 


    आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा क्लस्टरवार कार्यक्रम नियत किया गया है। जनपद पंचायत क्षेत्र में तीन-तीन ग्राम पंचायतों को क्लस्टर में शामिल किया गया है। उक्त तीनों ग्राम पंचायतों में ग्रामीणजनों की बुनियादी जरूरतों, समस्याओं का निराकरण क्लस्टर के माध्यम से किया जाएगा। सभी एसडीएम एवं जनपदों के सीईओ को ततसंबंध में निर्देश प्रसारित किए गए है कि अधिकारी, कर्मचारियों की क्लस्टर मुख्यालय एवं सम्मिलित ग्राम पंचायत क्षेत्र के भ्रमण तिथि नौ मार्च से नियत की गई है। दल का भ्रमण कराया जाना सुनिश्चित करें और भ्रमण दल एवं कार्यक्रम की जानकारी जिला पंचायत को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। क्लस्टरवार भ्रमण कार्यक्रम के प्रतिवेदन जनपद पंचायत स्तर पर सीईओ द्वारा संकलित किए जाएंगे तथा संकलित प्रतिवेदन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के माध्यम से बीस मार्च तक कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
    कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों तथा जनपदों के सीईओ को पत्र प्रेषित कर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित क्लस्टरवार कार्यक्रमों के माध्यम से समस्याओं का निदान होने के उपरांत क्रास मानिटरिंग कर इस बात का पता लगाया जाएगा कि ग्रामीणजनों की धरातर स्थल पर समस्याओं का निदान हुआ है कि नहीं।
    कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा क्लस्टरवार कार्यक्रमों में राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहवास करने वाले लोगो की रोजमर्रा की बुनियादी जरूरत, समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए एक योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निम्नानुसार बुनियादी जरूरत, समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा हेल्थ और ड्रायविंग लायसेंस केम्प, निःशक्तजनों के प्रमाण पत्र, बिजली बिल, कनेक्शन के बारे में शिकायत का निराकरण, पेंशन, राशन कार्ड की शिकायतों का निराकरण, भू-पट्टा, ऋण पुस्तिका का वितरण, ग्रामो में साफ सफाई अभियान, धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से नशामुक्ति के खिलाफ शपथ, सहकारी समितियों और आंगनबाडी कार्यो का निरीक्षण, खाद और बीजों से संबंधित किसानों की समस्याओं का निवारण सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाएगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES