हैण्डपम्प सुधार हेतु विशेष कन्ट्रोल रूम स्थापित हैण्डपम्प खराब होने संबंधी सूचना मोबाइल नम्बर पर दें - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 5 मार्च 2020

हैण्डपम्प सुधार हेतु विशेष कन्ट्रोल रूम स्थापित हैण्डपम्प खराब होने संबंधी सूचना मोबाइल नम्बर पर दें

पन्ना | 05-मार्च-2020
 



   

   
    कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड पन्ना ने बताया है कि जिले के ग्रामीण अंचलों से पेयजल संबंधी शिकायते प्राप्त करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना द्वारा जिले में हैण्डपम्प सुधार हेतु विशेष कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिसके प्रभारी श्री एच.के. जैन अनुरेखक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड पन्ना रहेंगे। कन्ट्रोल रूम में शिकायतों का अनुश्रवण करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।

    उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम पन्ना में सुरेन्द्र कौरव एवं भपेन्द्र महदेले हेल्पर समयपाल कार्यभारित की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक लगाई गयी है। इसी प्रकार विनोद कुमार शर्मा कार्यभारित टेलीफोन अटेंडेंट अवकाश के दिनों में एवं शेष सभी दिवस में कार्यकरेंगे। कन्ट्रोम रूप का दूरभाष क्रमांक 07732-252084 स्थापित है।

    उन्होंने बताया कि कार्यालय सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड पन्ना में सहायक यंत्री गौरव सराफ (8770731448), कार्यालय सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड पवई में सहायक यंत्री पंकज तंतुवाय (8319320146), कार्यालय सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड पन्ना अन्तर्गत विकासखण्ड अजयगढ एवं पन्ना के लिए उपयंत्री श्री ए.के. अवस्थी (9993060646) तथा पन्ना एवं गुनौर के लिए श्री एच.जी. गुप्ता (9424709741), कार्यालय यहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड पवई अन्तर्गत पवई में श्री आर.के. दोहरे (9826656451) एवं शाहनगर के लिए श्री एस.के. श्रीवास्तव (9752377150) हैण्डपम्प संबंधी शिकायतों का अनुश्रवण करेंगे।

    उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत प्राप्त होती है तो प्राप्त शिकायत संधारण पंजी में जानकारी अंकित करेंगे। संबंधित हैण्डपम्प मैकेनिक को तत्काल सूचित कर हैण्डपम्प सुधरवाने की कार्यवाही करेंगे। हैण्डपम्प सुधरने की भी सूचना संबंधित सहायक यंत्री सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा है कि सभी उपयंत्री एवं हैण्डपम्प मैकेनिक अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहे एवं हैण्डपम्प सुधार कार्य सूचना प्राप्त होने के 03 दिवस के अन्दर कराएं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES