होली शांति पूर्वक, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील शांति समिति की बैठक संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

होली शांति पूर्वक, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील शांति समिति की बैठक संपन्न

सतना | 06-मार्च-2020
 



 

 

 




    आयुक्त नगर निगम श्री अमनबीर सिंह बैस की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में शंति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर आईजे खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर एपी द्विवेदी, आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी, रक्षित निरीक्षक एसपी मिश्रा, टीआई कोलगवां, सिटी कोतवाली, सिविल लाईन सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
    बैठक में अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 9 मार्च को होलिका दहन रात्रि 8.30 बजे तक करें एवं 10 मार्च को होली धुरेड़ी पर्व सद्भावना एवं शांति पूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होने कहा कि पूर्व की भांति जिन स्थानों पर होलिका दहन किया जाता रहा है उन्हीं स्थानों पर होलिका स्थापित कर होलिका दहन किया जाये। होलिका दहन में सार्वजनिक मार्गों को अवरूद्ध नहीं करें।  होलिका दहन हेतु विस्फोटक सामग्री का प्रयोग न किया जाये तथा स्कूल के परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए रात्रि 8.30 बजे तक होलिका दहन अनिवार्य रूप से करें।  इसी प्रकार जहाँ पर डामरीकृत सड़क हो वहाँ पर मिट्टी डालकर होलिका दहन करें जिससे सड़क क्षतिग्रस्त न हो। होलिका दहन, धुरेडी में अस्त्र-शस्त्र एवं विस्फोटक सामग्री तथा डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही केमिकल युक्त एवं पेंन्ट का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में कहा गया कि अधिकाधिक प्राकृतिक रंग-गुलाल का प्रयोग किया जाए।
    होली पर नगर-निगम व स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करें एवं स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारी की डयूटी लगाएं। कार्यपालन यंत्री (म.प्र. वि.वि.क.) विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सतत बनाये रखना सुनिश्चित करें। अवैध चंदा वसूली, अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस थानों/चौकियों पर पुलिस बल उपलब्ध रहेगा। बिना सक्षम अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र नही बजायें, चिकित्सालय परिसर के समीप ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में वन संपदा एवं हरें वृक्षों को क्षति नहीं करने के लिए अपील की गई। चिन्हित स्थानों पर ही होलिका दहन किया जाए एवं होलिका दहन स्थलों की सूची संबंधित पुलिस थाने में दिए जाने, पर्याप्त चेकिंग प्वाइन्ट शहर में बनाए जाने, डीजे को पूर्ण प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिए गए। एनीकट बांध में एकत्रित जल से शहर को जल प्रदाय किया जाता है, इसलिए उस पानी में नहाने से रोकने के लिए बैरीकेटींग बोर्ड और कर्मचारियों की ड्यूटी नगर निगम द्वारा लगाई जाएगी।
    शांति समिति की बैठक में जिला प्रशासन द्वारा समिति के सदस्यों एवं आमजन से अपील की गई है कि होली में पानी की बर्बादी कम से कम करें एवं सूखी होली खेलें। शराब की दुकाने बंद रखे जाने का सुझाव भी दिया गया। उपस्थित सदस्यगण द्वारा मोटर साइकिल पर हुरदंगीयों द्वारा अवांछनीय गतिविधियाँ रोकने के लिए सतत् पेट्रोलिग करने केे सुझाव दिये। प्रत्येक होलिका स्थल पर 2-2 पुलिस गार्ड की व्यवस्था करने, कन्ट्रोल रूम पर एम्बुलेंस तैयार रखने, पेट्रोलिंग वाली गाडियाँ प्रमुख चौराहे पर तैनात रखने, यदि कोई गलती से रंग डाल देता है तो उसे समझाईस देने, नगर निगम द्वारा एक घण्टे पानी की सप्लाई कराने, कंट्रोल रूम पर डॉक्टर की टीम तैनात करने, रेल्वे स्टेशन से निकलने अथवा यात्रा हेतु स्टेशन जाने वाले यात्रियों पर रंग न लगाया जाने, पुलिस कन्ट्रोल रूम पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और मेडिकल टीम 9 एवं 10 मार्च को अनिवार्यतः उपलब्ध रखने तथा एनीकट, माधवगढ़, जिगनहट घाट पर गोता खोर व अन्य सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए गए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES