जिले में संचालित परियोजनाओ को पंचायते आवंटित कर कलेक्टर ने समग्र विकास की सौपी जिम्मेदारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 2 मार्च 2020

जिले में संचालित परियोजनाओ को पंचायते आवंटित कर कलेक्टर ने समग्र विकास की सौपी जिम्मेदारी

सिंगरौली | 02-मार्च-2020
 



 

    नीति आयोग नाई दिल्ली द्वारा देश के कुल 115 जिलो को चिन्हित  कर उनके उत्थान हेतु कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमे सिंगरौली जिला भी शामिल है। आयोग के निर्देशो के तहत जिले के समंग्र विकास के लिए पंचायतो  को चिन्हित कर उनमे विकास कार्य किये जाने हेतु कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सीएसआर की बैठक के दौरान एनसीएल एनटीपीसी सहित जिले में कार्यरत परियोजनाओ के प्रमुख अधिकारियो को पंचायचतो की जिम्मेदारी सौपी गई।
    बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज सहित औद्योगिक कम्पनियो के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी ने सीएसआर के तहत किये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुये एनटीपीसी विन्ध्य नगर के सीएसआर अधिकारी को निर्देश दिया कि एनटीपीसी द्वारा जो एम्बुलेस ग्राम वार भेजी रही है एम्बुलेस किस दिन कहा भेजी गई इसके साथ किस दिन किस जगह मे मेडिकल चेकअप कैम्प लगया गया प्रति दिवस की जानकारी से अवगत कराये। उन्होने निर्देश दिया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी एम्बुलेस को भेजा जाना सुनिश्चित करे।
     कलेक्टर के द्वारा पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिया गया कि नवजीवन विहार में सुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जिन ओवर हैड टैको का निर्माण कर पाईप लाईने पूर्व में एनटीपीसी द्वारा बिछाई गई है। उन्हे ठीक कराकर नगर निगम को हैन्ड ओवर किया जाये।। वहि कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिये कि सीएसआर मद से स्वीकृत हैन्डपंम्पो के खनन का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे। इसके अलावा भी जो भी सीएसआर मद से कार्य किये जा रहे है सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराये।  कलेक्टर ने उपस्थित परियोजनाओ के अधिकारियो को यह भी निर्देश दिया कि आगामी वित्तिय वर्ष हेतु जो भी सीएसआर मद से कार्य कराये जाने है उनकी सूची जिला प्रशासन को सौपा जाये। एवं  जिला प्रशासन से स्वीकृत कराने के बाद ही कार्यो को प्रारंभ किया जाये। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES