जिले में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 687 मानसिक मरीजों की स्क्रीनिंग की गई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 मार्च 2020

जिले में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 687 मानसिक मरीजों की स्क्रीनिंग की गई

इन्दौर | 01-मार्च-2020
 



 

            जिले में मानसिक स्वास्थ्य के उन्नयन हेतु पिछले पाँच माह में जिले के विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में 17 दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। आमतौर पर देखा जाता है कि जब तक समस्या बड़ी न हो तब तक लोगों का ध्यान मानसिक बीमारियों पर नहीं जाता है। इससे संबंधित व्यक्ति की आदत समझकर लोग नजरअंदाज कर देते है, जबकि कुछ लोग मानसिक बीमारी को पागलपन समझ बैठते हैं। आज भी यह पता लगाना एक चुनौती है कि अगर कोई व्यक्ति मानसिक बीमारी से ग्रस्त है तो उसकी बीमारी आखिर क्या है।
            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि इन शिविरों में 687 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 361 लोगों को कोई न कोई मानसिक बीमारी पाई गई।  जिसमें सिरदर्द, नींद की समस्या, एंजाइटी, अवसाद, मूड डिस्आर्डर, मिर्गी एवं सायकोसिस प्रमुख हैं। इन मरीजों की नि:शुल्क दवाओं के साथ-साथ परामर्श भी दिया गया। अनेकों मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया, जिसमें उन्हें बीमारियों के लक्षण, कारण एवं इलाज के महत्व से अवगत कराया गया। इसके साथ ही जानकारी देने वाली प्रचार-प्रसार की सामग्री का वितरण भी किया गया।
            बच्चे देश का भविष्य होते हैं, उन्हें अभी से सचेत किया जाये तो भविष्य में हम एक स्वस्थ समाज की रचना कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम के अंतर्गत सेमिनारों के माध्यम से लगभग 2300 बच्चों को जानकारी दी गई। मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये व्यायाम, योग,  ध्यान, खेलकूद तथा अपनी रुचियों के लिये समय निकालने, सामाजिक मेलजोल को बढ़ावा देने जैसी विधियों की जानकारी दी गई। आधुनिक समय में मोबाईल के दुष्प्रभावों से बचाने के लिये इसके दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत कराया गया।
            मनोचिकित्सक डॉ. निधि जैन तथा नर्सिंग स्टाफ रेखा चोपड़ा द्वारा मानसिक स्वास्थ्य शिविरों में अपनी सेवायें दी गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES