कलेक्टर द्वारा पंद्रह निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 मार्च 2020

कलेक्टर द्वारा पंद्रह निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

इन्दौर | 01-मार्च-2020
 



 

            कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2019-20 के तहत सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप खनन में मोटर पम्प सहित माली मोहल्ला और मतलानी गार्डन सिंधी कॉलोनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 नलकूप के लिये 7 लाख 10 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इसी प्रकार कलेक्टर श्री जाटव ने प्रतिक्षालय निर्माण हेतु आकस्मिक चिकित्सा हेतु आने वाले मरीजों परिजन हेतु एमवाय अस्पताल के पुराने ओपीडी प्रवेश द्वार के सामने एमवाय अस्पताल परिसर में शेड स्ट्रक्चर निर्माण हेतु 9 लाख 36 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन कार्यों के लिये लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।
            इसी प्रकार कलेक्टर ने ग्राम पंचायत धतुरिया अंतर्गत ग्राम कामलियाखेड़ा तहसील सांवेर में गांव से श्मशान घाट तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, तहसील महूं के भाई ग्राम में नलकूप खनन के लिये 3 लाख 47 हजार एक सौ रूपये, खातीवाला टैंक में कुरिल समाज मंदिर के बाहर इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में नलकूप खनन हेतु 3 लाख 47 हजार एक सौ रूपये, सीआरपी लाइन एमवाय अस्पताल के पीछे इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 में नलकूप खनन के लिये 3 लाख 47 हजार आठ सौ रूपये, विजय नगर एक्सटेंशन इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में नलकूप खनन तीन लाख 47 हजार आठ सौ रूपये, जनता कॉलोनी इंदौर विधानसभा  क्षेत्र क्रमांक-एक में नलकूप खनन हेतु 3 लाख 53 हजार दो सौ रूपये, विजय नगर गली नम्बर-12 इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में नलकूप खनन हेतु  तीन लाख 47 हजार एक सौ रूपये, स्कीम नम्बर-54 इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में नलकूप खनन हेतु 3 लाख  47 हजार आठ सौ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया है।
            इसी प्रकार कलेक्टर ने उत्कर्ष विहार कॉलोनी स्थित नगर निगम इंदौर के बगीचे में  जिम उपकरण स्थापना कार्य हेतु दो लाख 96 हजार आठ सौ रूपये, पलसीकर कॉलोनी स्थित नगर के बगीचे में जिम उपकरण स्थापना कार्य हेतु दो लाख 96 हजार आठ सौ रूपये स्वीकृत कर जिला प्रबंधक एमपी स्टेट एग्रो ऐण्ड डेवलपमेंट कार्पोरेंशन इंदौर को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।
      इसी प्रकार कलेक्टर ने पंच मूर्ति नगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4 नलकूप खनन हेतु 3 लाख 47 हजार एक सौ रूपये और हरिओम नगर इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4 में नलकूप खनन हेतु 3 लाख 47 हजार आठ सौ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES