मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 2 मार्च 2020

मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

अनुपपुर | 02-मार्च-2020
 



 

    मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के संबंध में मतदाता सूची के तैयार करने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देश के विस्तृत जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार अनूपपुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रमोहन ठाकुर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सरोधन सिंह, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरपालिकाओं के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा निर्वाचन से संबंधित कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
    प्रशिक्षण में मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति का बिन्दुवार परीक्षण करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। मास्टर ट्रेनर एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री विजय डहेरिया तथा वरिष्ठ अध्यापक डॉ. कौशलेन्द्र सिंह ने मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त प्रशिक्षण के संदर्भ में सभी अधिकारियों को बिन्दुवार जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने विकासखंड एवं नगरपालिका स्तर पर स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराने के निर्देश दिए। आपने दावा-आपत्ति फार्म प्राप्त करते समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में भी मार्गदर्शन प्रदान किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES