नरवाई जलाने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करें - कलेक्टर साप्ताहिक समय सीमा बैठक हुई आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 2 मार्च 2020

नरवाई जलाने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करें - कलेक्टर साप्ताहिक समय सीमा बैठक हुई आयोजित

हरदा | 02-मार्च-2020
 



 

    कलेक्टर श्री एस.विश्वनाथन की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने कहा कि फसल कटाई का कार्य शुरू हो चुका है। हमें फील्ड में अलर्ट रहना होगा। कही पर भी नरवाई जलाने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में कोई भी हार्वेस्टर मशीन बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं होना चाहिये। जो गाड़ियाँ बिना रजिस्ट्रेशन के है, उन पर कार्यवाही करें। उन्होने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि मशीन में भुसा मशीन तथा एसएमएस सिस्टम है या नही। उन्होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि वे जिले के एन्ट्री पाइन्ट पर हार्वेस्टर मशीनों को चैक करें। उन्होने हर गाँव में पानी का टैंकर भरकर रखने हेतु ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश देने हेतु निर्देशित किया। उन्होने अवगत कराया कि जिले में नरवाई जलाने की घटना को रोकने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है।
      श्री विश्वनाथन ने ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में किसी भी स्थान पर पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। तीनों नगर पालिका यह सुनिश्चित करें कि जल आपूर्ति की व्यवस्था ठीक से हो। ग्रामीण क्षेत्र में नियमित रूप से हेण्ड पम्प की जाँच की जावे। जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में श्री विश्वनाथन ने कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिले में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन हेतु कार्य योजना की जानकारी प्राप्त की। उन्होने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि ग्रीष्मकाल के दौरान कोई भी ग्राम पानी की समस्या से न गुजरे। उन्होने समस्त सीईओ जनपद पंचायत को कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से लिस्ट प्राप्त कर हेण्ड पम्पों के पास सोख्ता गड्ढा तैयार कराने हेतु निर्देशित किया।
      बैठक में श्री विश्वनाथन ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारी शिकायतों को संतुष्टि के साथ निराकृत करने पर विशेष ध्यान दे। अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर शिकायत का निराकरण करें। साथ ही 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी येाजना, ग्राम पंचायतों में आँगनवाड़ी भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन मित्र एप, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, किसान पंजीयन एवं बीपीएल सत्यापन की समीक्षा की।
      बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES