प्रदेश सरकार किसानों की हितैषी सरकार है : विधायक श्री भूपेन्द्र मरावी ग्राम पंचायत बिछिया, जपं शहपुरा में सम्पन्न हुआ ’’आपकी सरकार, आपके द्वार’’ कार्यक्रम - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

प्रदेश सरकार किसानों की हितैषी सरकार है : विधायक श्री भूपेन्द्र मरावी ग्राम पंचायत बिछिया, जपं शहपुरा में सम्पन्न हुआ ’’आपकी सरकार, आपके द्वार’’ कार्यक्रम

डिंडोरी | 06-मार्च-2020
 



 

 

 




    विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह मरावी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों का फसल ऋण माफ करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों का 2 लाख रूपए तक का फसल ऋण माफ किया जायेगा। किसानों का फसल ऋण माफ करने का द्वितीय चरण का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। प्रदेश के किसानों को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है। विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह मरावी शुक्रवार को ग्राम पंचायत बिछिया जनपद पंचायत शहपुरा में आयोजित ’’आपकी सरकार, आपके द्वार’’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल. वर्मा, एसडीएम शहपुरा श्री ऋशभ जैन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. अमर सिंह उईके, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय कर्मचारी मौजूद थे।


      विधायक श्री मरावी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने वचन पत्र के वादों को पूरा करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 रूपए से बढाकर 600 रूपए कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिछिया क्षेत्र में शौचायल निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायतें मिल रही है। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के द्वारा शौचालय की गुणवत्ता एवं शौचालय की राशि का भुगतान नहीं होने के संबंध में शिकायतें की जाती है। उन्होंने शौचालय निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा करने तथा शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने को कहा है। विधायक श्री मरावी ने कहा कि लोगों को कियोस्क बैंक से लेन-देन करने में भारी कठिनाई आ रही है। बैंक के अधिकारी इन कठिनाईयों को दूर करें। उपभोक्ताओं के द्वारा की जा रही लेनदेन की राशि को पासबुक में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। जिससे उपभोक्ताओं को लेनदेन की राशि के संबंध में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि शौचालय एवं कियोस्क बैंक की समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाए।
       विधायक श्री मरावी ने कहा कि डिंडौरी जिले मे पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। नर्मदा नदी का जल नल-जल योजना के माध्यम से गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाया जायेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है। डिंडौरी जिले को औद्योगिक जिला बनाया जायेगा। जिससे युवक एवं युवतियों को जिले में ही रोजगार उपलब्ध हो सके और उन्हें रोजगार के लिए बाहर न जाना पडे। विधायक श्री मरावी ने कहा कि प्रदेश में इंदिरा गृह ज्योति योजना के द्वारा घरेलू श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को लाभांवित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 100 यूनिट की खपत पर 100 रूपए एवं 100 यूनिट से अधिक की खपत पर निर्धारित दरों के अनुसार राशि देय होगी। प्रदेश सरकार आदिवासियों को लाभांवित करने के लिए मदद योजना प्रारंभ की है। मदद योजना के अंतर्गत आदिवासी परिवारो में मृत्यु की दशा पर एक क्विंटल अनाज तथा बच्चों के जन्म पर चौक, बारसा के लिए 50 किलों अनाज दिया जा रहा है। मदद योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए के बर्तन भी दिये जायेंगे। जिससे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए गांव के लोगों को बर्तनों के लिए कहीं भटकना नहीं पडेगा। विधायक श्री मरावी ने आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया।

प्रदर्शनी लगाई गई:-

     ’’आपकी सरकार, आपके द्वार’’ कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित पम्पलेट एवं पुस्तकें वितरित की गई। विधायक श्री भूपेन्द्र मरावी सहित विभागीय अधिकारी और ग्रामीणों ने प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES