समय सीमा निर्धारित पत्रों की समीक्षा शिकायतें बढ़ने वाले विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 2 मार्च 2020

समय सीमा निर्धारित पत्रों की समीक्षा शिकायतें बढ़ने वाले विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश

राजगढ़ | 02-मार्च-2020
 



 

 

 




    कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता द्वारा आज सोमवार को समय सीमा निर्धारित पत्रों की विभागवार समीक्षा की, उन्होने जिन विभागों की शिकायतें बढ़ी है। उन्हे कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। इनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम, राज्य शिक्षा केन्द्र, राजस्व, मध्यान्ह भोजन, पशुपालन, लीड़ बैंक, भू अर्जन, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थय विभाग आदि विभाग शामिल है।
    उन्होने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें तथा उनका समय सीमा में निराकरण करे। कलेक्टर ने बैठक चिकित्सालय परिसर में बनने वाले आवासों का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ करें। झंझाडपुरा ग्राम के विकास हेतु कार्ययोजना तैयार करने हेतु संबंधित विभागों निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होने ब्यावरा एवं खिलचीपुर स्कूलों का प्रजोक्ट तैयार करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
    कलेक्टर को प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये है। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका राजगढ़ को साफ सफाई एवं नगर की सुन्दरता का निखार ने के लिये निरन्तर कार्य करने अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध सख्ती बरतने, राजस्व वसूलने तथा नगर पालिका की आय बढ़ाने से निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिये।
    बैठक के दौरान उन्होने नगर पालिका की आय व्यय की विस्तार से जानकारी ली तथा सफाई कर्मचारियों को शीघ्र ही वेतन का भुगतान करना सुनिश्चित करने के निर्देश सी.एम.ओ. नगर पालिका को दिये। साथ ही खिलचीपुर नाके से पुराना बस स्टेण्ड तक स्ट्रीट लाईट लगवाने के निर्देश भी दिये। बैठक में कलेक्टर द्वारा जल आवर्धन योजना, प्रधानमंत्री आवास, अधोसंरचना से किये गये और किये जाने वाले कार्यो की भी समीक्षा की।
    इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंशी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रोशनी वर्धमान, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री श्रुति अग्रवाल सहित समस्त विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES