जल जीवन मिशन हेतु ग्राम योजना तैयार करने हेतु दिशा निर्देश जारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 जून 2020

जल जीवन मिशन हेतु ग्राम योजना तैयार करने हेतु दिशा निर्देश जारी

अलिराजपुर | 26-जून-2020
 



 

    जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय ने बताया भारत सरकार एवं म.प्र. शासन की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन जिसके तहत प्रत्येक घर तक घरेलू नल कनेक्षन तथा शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समयबद्ध योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना है। इस योजना के तहत ग्राम स्तरीय समिति जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत या इसकी उप समिति की सहभागिता से ग्राम योजना तैयार की जाना है। उक्त कार्य हेतु जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी को दायित्व सौपते हुए कार्ययोजना तैयार करने हेतु 27 जून 2020 को ग्राम बडी खट्ली, बोरी, सोंडवा, आम्बुआ, झडोली, डूंगलावानी में, कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसी प्रकार 29 जून को देंगांव, बोरझाड, डोबलाझिरी, उमराली, झरकली, काकडबारी में ग्राम कार्ययोजना व्हीएपी पीएचई के तकनीकी अमले द्वारा ग्राम स्तर पर तैयार की जाएगी। इस कार्य योजना में संबंधित ग्राम एवं पंचायत के क्षेत्र केा विस्तृत सर्वेक्षण व सामाजिक तथा प्राकृतिक संसाधनों का मानचित्र तैयार करते हुए व्हीएपी की कार्ययोजना सभी की सहभागिता से तैयार की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ श्री मालवीय ने मैदानी अमले से उक्त कार्ययोजना को बेहतर ढंग से तैयार करने हेतु समुदाय की सहभागिता संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES