जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 जून 2020

जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

शहडोल | 26-जून-2020
 



 

     कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभागार में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में जिला बाल सरंक्षण समिति की त्रैमासिक  समीक्षा बैठक सम्पन हुई। बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला कार्यक्रम श्री मनोज लरोकर ने बताया कि समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत कठिन परिस्थितियों में निवासरत एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु संचालित फास्टर केयर एवं स्पॉन्सरसिप योजना के हितग्राहियों के चिन्हाकंन हेतु सर्वें का कार्य किया जा रहा है एवं उन्हे लाभ दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है। अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने बाल कल्याण समिति द्वारा पॉक्सों ई बाक्स के बारे में जानकारी ली तथा इसका प्रचार प्रसार कराने एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास के अधिकारियों को दिए।
       बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा मैथ्यू, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती दुर्गा पवार, प्रभारी अधीक्षक बालिका संप्रेक्षण गृह श्री राकेश खरे, उप संचालक सामजिक न्याय विभाग, सामाजिक कार्यकर्ता श्री राकेश पाण्डेय एवं चाइल्ड लाइन के सदस्य सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES