किल कोरोना अभियान विदिशा में होगा व्यापक हेल्थ सर्वे और जांच कलेक्टर ने दिए निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 जून 2020

किल कोरोना अभियान विदिशा में होगा व्यापक हेल्थ सर्वे और जांच कलेक्टर ने दिए निर्देश

विदिशा | 26-जून-2020
 



 

  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नवाचार ’किल कोरोना अभियान’ के तहत विदिशा जिले में व्यापक और सघन हेल्थ सर्वे और जांच का अभियान चलाया जाए के निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार को दिए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक जुलाई से प्रारंभ किए जा रहे किल कोरोना अभियान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए आवश्यक है कि हम सब मिलकर अपने अथक प्रयासों से अपना योगदान दे।
     जिले में वायरस को नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के इस महत्वपूर्ण अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे। किल कोरोना अभियान प्रत्येक परिवार को कवर करेगा।
   कलेक्टर डॉ जैन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों और विभाग प्रमुखों से कहा है कि जिले में डोर टू डोर विस्तृत सर्वे के माध्यम से संदिग्ध रोगी की शीघ्र पहचान और उपचार का कार्य किया जाए। सभी का सहयोग लेते हुए अभियान को गति दी जाए। वायरस के पूर्व नियंत्रण की रणनीति के साथ कार्य करें। किल कोरोना अभियान में सभी का सहयोग अपेक्षित है। घर-घर पहुंच रहे सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देकर सहयोग करें।
   कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर की बस्तियों, झुग्गियों से अभियान की शुरूआत की जाए। उसके बाद ग्रामीण और शहर के अन्य क्षेत्रों में अभियान चलाकर सार्थक एप के माध्यम से व्यापक सर्वे, सेंपलिंग और स्क्रीनिंग के लिए महा अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने सर्वे दलों का गठन कर उन्हें विधिवत प्रशिक्षित किया जाए। 
   सर्वे दल अति मंद, मंद और कोरोना लक्षणों वाले संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए निरंतर बस्तियों में सघन भ्रमण करते हुए उन्हें चिन्हित कर उन्हे उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में उपचार हेतु भेजा जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न जिला अधिकारियों का दल इसकी सतत मॉनिटरिंग कर रहा है, जिससे आगामी एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले किल कोरोना अभियान को गति मिल सके और शहर को कोरोना से मुक्ति। अभियान को क्रियाशील करने के लिए इन सर्वे दलों में वरिष्ठ अधिकारी, जिला अधिकारी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर कार्य कर रहे हैं।
   कोरोना अभियान में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और आशा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एएनएम, स्वास्थ्य दल का मैदानी अमला भ्रमण करेगा। 
       सर्वे दल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर स्क्रीनिंग और डाटा कलेक्शन और सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। इन सभी सर्वे दलों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने, अनिवार्य मास्क लगाने, सेम्पलिंग और स्क्रीनिंग का कार्य सम्पादित करेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES